6 साल बाद यूएई लौटा आईपीएल:स्टेडियम में 30-40% फैंस को एंट्री मिल सकती है, कमाई भी 10% तक कम हो सकती हैयूएई में 2014 में आईपीएल के 20 मैच खेले गए थे, इसलिए बीसीसीआई ने इस देश पर भरोसा दिखाया
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एडवरटाइजिंग में 10-20% की गिरावट आ सकती है क्योंकि बिजनेस कोविड-19 के कारण पिछले साल जैसा नहीं6 साल बाद यूएई एक बार फिर मनी स्पिनर क्रिकेट लीग आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी शुक्रवार को 19 सितंबर से 8 नवंबर की तारीखें लॉक कर दीं।
पहले लीग के मुकाबले मुंबई और उसके आसपास के सेंटर पर आयोजित करने की योजना थी। यूएई में 2014 में आईपीएल के 20 मैच खेले गए थे। इसलिए बीसीसीआई ने इस देश पर भरोसा दिखाया।
वैसे तो इस मिलियन-डॉलर वाली लीग में फैंस को एंट्री देने की उम्मीद कम है। लेकिन 30-40% फैंस को लाने का विकल्प खुला है। फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलने की बात है तो यह सरकार तय करेगी और उसके लिए अलग प्रोटोकॉल भी बनाएगी।
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मुबािशर उस्मानी ने कहा, ‘हमें बीसीसीआई से आईपीएल को लेकर कोई अधिकारिक लैटर नहीं मिला है। लेकिन हम आईपीएल के आयोजन को तैयार हैं।’
अबुधाबी में टी-10 लीग खेली गई थी
यूएई में पिछली बार पिछले साल नवंबर में अबुधाबी टी-10 लीग हुई थी। तब से यूएई में न ही कोई लीग और न ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला गया है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था। लेकिन फिर उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
यूएई में पिछले साल नवंबर से नहीं खेला गया है क्रिकेट
दुबई, अबु धाबी, शारजाह में होंगे टूर्नामेंट के मुकाबले
आईसीसी कॉम्प्लेक्स में 38 विकेट, ट्रेनिंग यहीं होगी
दुबई में मैरियट में रुकेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी
फ्रेंचाइजी ने अपना बेस सेटअप करना शुरू कर दिया है। जे डब्ल्यू मैरियट ग्रुप मुंबई इंडियंस का कमर्शियल पार्टनर है। इसलिए इस फ्रेंचाइजी की प्लानिंग दुबई में इसी होटल में रुकने की है। बीसीसीआई और अन्य फ्रेंचाइजी ने भी कुछ होटल देखे हैं।
एड रेवेन्यू 10-20% तक गिर सकता है
फैंस के बीच लोकप्रियता के बावजूद स्पॉन्सर्स की आईपीएल में रुचि पिछले साल की तुलना में कम ही रहेगी। भारत की मीडिया ऑडिट और एडवाइजरी फर्म स्पेटियल एक्सेस की फाउंडर मीनाक्षी मेनन के मुताबिक, ‘आईपीएल 2020 पिछले साल की तरह लाभ का सौदा नहीं होगा।’ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एडवरटाइजिंग में 10-20% की गिरावट आ सकती है क्योंकि बिजनेस कोविड-19 के कारण पिछले साल जैसा नहीं है।
ऑनलाइन से 1700 करोड़ कमा सकता है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल ऑनलाइन फर्म पर एडवरटाइजमेंट से 1500 से 1700 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकता है। ऑनलाइन फर्म जैसे ई-कॉमर्स, ईडी टेक, वीडियो ऑन डिमांड सर्विस और आनॅलाइन गेमिंग से बड़ी कमाई हो सकती है।
स्टार के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉट स्टार को अच्छा करने की उम्मीद है। वह उन ब्रांड्स को बंडल ऐड डील बेचेगा, जो विज्ञापन पर 400 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं।