भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात
July 25, 2020
रजिस्ट्रियाें में घाेटालाें के आराेप:सीएम बोले- ई-रजिस्ट्रेशन के आ रहे सकारात्मक परिणाम,
July 25, 2020

हरियाणा: अनलॉक-2 का 25वां दिन:फरीदाबाद में प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक हुआ शुरू,

हरियाणा: अनलॉक-2 का 25वां दिन:फरीदाबाद में प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक हुआ शुरू, औपचारिक उद्घाटन होना बाकीइससे पहले मंत्री अनिल विज ने रोहतक पीजीआई में किया था प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ
फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है प्लाज्मा बैंकहरियाणा में अनलॉक-2 का 25वां दिन है। फरीदाबाद में प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक इसका औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है। फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में बनाए गए प्लाज्मा बैंक के अंदर डोनर ने प्लाज्मा दान करना शुरू कर दिया है। अभी तक 22 डोनर प्लाज्मा दान कर चुके हैँ।

वहीं इस प्लाज्मा बैंक से 30 यूनिट प्लाज्मा मरीजों को भी दिया जा चुका है। बता दें कि एक डोनर से दो लोगों को प्लाज्मा दिया जा सकता है। इस बैंक से सरकारी फीस पर प्राइवेट अस्पतालों को भी प्लाज्मा दिया जा रहा है। ईएसआई मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास का कहना है कि फिलहाल रेडक्रॉस की मदद से कोरोना को हरा चुके लोगों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें प्लाज्मा दान देने के लिए कहा जा रहा है। हरियाणा सरकार ने प्लाज्मा डोनर के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 126 नाजुक हालत के मरीज फरीदाबाद में
फरीदाबाद में पिछले दिनों मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां अब तक 170 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं कुल मरीजों की बात करें तो यहां 7 हजार 276 संक्रमित आ चुके हैं। इनमें से 1486 एक्टिव हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा नाजुक मरीज फरीदाबाद में हैं। यहां 126 की हालत नाजुक हैं या तो इनमें से ज्यादातर ऑक्सीजन पर हैं, या वेंटीलेटर पर हैं।

अब तक 382 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 382 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 273 पुरुष और 109 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 120, फरीदाबाद में 117, सोनीपत में 30, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल, नूंह व अंबाला में 10-10, झज्जर, हिसार व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES