सुविधा:राखी विदेश पहुंचाने के लिए 25 और देश में किसी भी राज्य में भेजने को 28 तक डाक विभाग में करें पोस्ट राखियों की बुकिंग के लिए लगाए 2 स्पेशल काउंटर, रोजाना 300 राखियां हो रहीं बुकभाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले डाक विभाग की ओर से राखियों की बुकिंग होना शुरू हो गई है। कोरोना वायरस के चलते समय अनुसार राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विदेश जाने वाली राखी के लिए 25 जुलाई तक काउंटर पर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
जिससे समय पर राखियों को पहुंचाया जा सके। जबकि 28 जुलाई तक देश के अन्य राज्यों में राखी रजिस्ट्री और स्पीडपोस्ट के जरिए राखी भेजने की व्यवस्था की गई है। डाक विभाग में प्रति काउंटर से रोजाना 300 राखियां बुकिंग हो रही हैं।
डाक विभाग ने राखी के लिए खास लिफाफा तैयार किया
बारिश में राखी भीगे नहीं, इसका ध्यान रखते हुए डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर खास तरह का लिफाफा भी तैयार किया है। जोकि वाटरप्रूफ के साथ पीले कलर का है। त्योहार को ध्यान में रखकर इसे खूबसूरती से राखी की तस्वीर बनाकर रक्षाबंधन का लुक दिया गया है। 10 रुपए के लिफाफे में राखी या कोई भी रक्षाबंधन का संदेश लिखकर देश के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री की जा सकती है। लिफाफे की कीमत के अलावा स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री का डाक खर्च अलग होगा। डाकघर में प्रति लिफाफा 10 रुपये में मिलेगा।
कोरोना को देखते हुए सुरक्षा का भी रखा जा रहा ध्यान
मुख्य डाकघर करनाल के प्रवर अधीक्षक रंजीत सिंह व सीनियर पोस्ट मास्टर प्रेम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी के साथ लिफाफे को भेजा जा रहा है। संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए सभी चिट्ठियों को लेने के समय सेनिटाइज किया जाता है। उसके बाद चिट्ठियों की डिलीवरी के पहले भी उसे सेनिटाइज कर लोगों को थमाया जा रहा है।