आज विधायक जी ने क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याएं सुनी और समस्याओं का निवारण किया |क्षेत्र के लोग बहुत ही ख़ुश है , लोगों ने कहां की पटौदी विधानसभा में ऐसा विधायक आज से पहले कभी नहीं मिला अगर मिलता तो आज सभी का बहुत ही अच्छा विकास हो पाता पर देर आय दुरुस्त आये ,हमारे क्षेत्र के विकास को पहिया लगा के दौराने का जो काम कर रहे है विधायक जी ,हम सब उनको तह दिल से धन्यवाद करते है जो हमारे बीच में रहकर तुरंत प्रभाव से समस्याओं का समाधान कर रहे हैं |