श्राबनी नंदा कोरोना के बीच किसी टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं,
July 24, 2020
6 साल बाद यूएई लौटा आईपीएल:स्टेडियम में 30-40% फैंस को एंट्री मिल सकती है
July 25, 2020

एनआईएस में क्वारैंटाइन रूल तोड़ने का मामला

एनआईएस में क्वारैंटाइन रूल तोड़ने का मामला:स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके विकास कृष्ण और सतीश को क्लीन चिट दी, अब नेशनल कैम्प में ट्रेनिंग कर सकेंगेपटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग कर रहे तीन मुक्केबाजों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़कर साथियों से मिलने का आरोप था
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव की अगुआई में 4 सदस्यीय कमेटी ने इस मामले की जांच की
साई की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि मुक्केबाजों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा थास्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) पटियाला में कथित तौर पर क्वारैंटाइन रूल तोड़ने के मामले में मुक्केबाज विकास कृष्ण, सतीश कुमार और नीरज गोयत को जांच में क्लीन चिट दी है। इसके बाद टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके यह दोनों मुक्केबाज एनआईएस में चल रहे नेशनल कैम्प में हिस्सा ले पाएंगे।

साई की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि मुक्केबाजों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा था। साई ने इस मामले की जांच के लिए सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसने अपनी जो फाइनल रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह बताया कि एनआईसी पटियाला के एडमिनिस्ट्रेशन ने साई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का ठीक ढंग से पालन नहीं किया था।

जांच कमेटी ने एसओपी के कड़ाई से पालन की सिफारिश की

जांच कमेटी ने एसओपी के कड़ाई से पालन की सिफारिश की है। खासतौर पर साई के उन सेंटर्स में, जहां टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके एथलीट्स ट्रेनिंग कर रहे हैं।खिलाड़ियों को एसओपी पर भी अमल करना होगा। खिलाड़ियों और कोचों को क्वारैंटाइन रूल के लिए जागरूक करने के इरादे से एजुकेशन प्रोग्राम चलाए जाएंगे।

साई सेंटर्स में हर हफ्ते कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा होगी

इसके अलावा, हर हफ्ते कोविड-19 टास्क फोर्स, हाईजीन ऑफिसर के साथ साई सेंटर्स की समीक्षा की जाएगी। इसकी शुरुआत एनआईसी पटियाला और एनसीओई बेंगलुरु से होगी।कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले विकास कृष्ण यादव, नीरज गोयत और सतीश कुमार पर पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ते हुए साथी खिलाड़ियों से घुल मिलकर बात करने का आरोप लगा था।

आरोप के बाद तीनों मुक्केबाज एनआईएस छोड़कर चले गए थे

तब गोयत ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं और विकास होस्टल के मैस में नहीं गए थे। कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद हम एनआईएस पटियाला के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राज सिंह बिश्नोई की परमिशन के बाद ही कैंपस में गए थे। सिर्फ सतीश एक बार मैस में गया था, क्योंकि उसे इस बारे में पता नहीं था। कुछ वेटलिफ्टर्स और एथलीट्स ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद तीनों खिलाड़ी एनआईएस छोड़कर चले गए थे।

सोमवार से मुक्केबाज ट्रेनिंग शुरू करेंगे

इधर, भारतीय मुक्केबाज सोमवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे। इनका आइसोलेशन पीरियड रविवार को खत्म हो रहा है। इसमें वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले अमित पंघाल का नाम शामिल है। वे फिलहाल एनआईएस पटियाला में आइसोलेशन में हैं। कोरोना की तीसरे राउंड की टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES