खून से लिखा पत्र:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान हंगामा
July 24, 2020
सरकार और राजभवन के बीच टकराव:गहलोत ने कहा- हम सोमवार से विधानसभा शुरू करना चाहते हैं
July 24, 2020

सौगात:हरियाणा के आठ जिलों में 83 नई सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी,

सौगात:हरियाणा के आठ जिलों में 83 नई सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी, प्लास्टिक कचरे से बनेंगी सड़कें, उम्र भी होगी ज्यादा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 383.58 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत
हरियाणा में अब प्लास्टिक कचरे से सड़कें बनेंगी। प्लास्टिक से बनने वाली सड़कों की उम्र भी ज्यादा होगी और इससे लागत भी कम आएगी। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांवों से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए विशेष प्लानिंग बनाई है। कचरा प्रबंधन की इस योजना को सड़कों के निर्माण से जोड़ा जाएगा।

यानी गांवों से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी का उपलब्ध करवाया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आठ जिलों की 83 सड़कों के लिए 383.58 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई है।

गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 383.58 करोड़ रुपए की राशि में 229.05 करोड़ रुपए केंद्र सरकार का और 154.55 करोड़ रुपए राज्य सरकार का हिस्सा होगा।

जिन सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा उनमें चरखी दादरी जिला में 108 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 11 सड़कें, झज्जर जिला में 73 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 14 सड़कें, जींद जिला में 117 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़कें, करनाल जिला में 46 किलोमीटर लंबाई की 6 सड़कें, नूंह जिला में 78 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़क, रोहतक जिला में 104 किलोमीटर लंबाई की 15 सडक़क, सिरसा जिला में 131 किलोमीटर लंबाई की 11 और यमुनानगर जिला में 38 किलोमीटर लंबाई की 6 सड़कें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES