सरकार और राजभवन के बीच टकराव:गहलोत ने कहा- हम सोमवार से विधानसभा शुरू करना चाहते हैं
July 24, 2020
कोरोना दुनिया में LIVE:दक्षिण अफ्रीका में संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार,
July 24, 2020

मप्र: अनलॉक 2 का 24वां दिन:राज्य में 24 घंटे में 843 नए केस मिले; 10 की मौत हुई

मप्र: अनलॉक 2 का 24वां दिन:राज्य में 24 घंटे में 843 नए केस मिले; 10 की मौत हुई, भोपाल में आज रात से लॉकडाउन, ग्वालियर की सीमाएं तीन दिन के लिए सील भोपाल में 144 नए मामले, आज रात 8 बजे से 10 दिन के टोटल लॉकडाउन रहेगी राजधानी
छतरपुर में छोटे से कस्बे नौगांव में 10 मरीज मिले, प्रशासन-पुलिस और स्वास्थ्य अमला पहुंचा
मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 843 नए केस मिले हैं। इसमें भोपाल में 144 और इंदौर में 99 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25474 हो गई है। वहीं, गुरुवार को 10 लोगों की मौत भी हुई है। 523 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमण से 632 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। राजधानी में दो दिन के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या मामूली कमी आई। बुधवार को 196 और गुरुवार को 190 पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को 144 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों की संख्या 5 हजार के आंकड़े को पार कर गई, अब तक यहां पर 5068 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 149 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES