खून से लिखा पत्र:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान हंगामा: सीएम के सामने पैराें की नसें काट किया सुसाइड का प्रयास, पुलिस पर रिश्वत का आरोप सीएम के सामने पैर की नसें काटकर राजबीर चिल्लाया तो पुलिस-सीआईडी जागी
थोड़ी दूर खड़ी एंबुलेंस की जगह पीसीआर में घायल को ले गई पुलिस
राजबीर ने 26 जुलाई 2019 को भी एसपी कार्यालय में किया था सुसाइड का प्रयास
हुडा कॉम्पलेक्स में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष के पद ग्रहण कार्यक्रम में कैलाश कॉलोनी के राजबीर ने अपने दोनों पैरों की नसें काट ली। कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल समेत अन्य मंत्री व तमाम नेता भी मौजूद थे। हालांकि इस बीच खुफिया विभाग और एसपी की स्पेशल एजेंसी के जवान वहीं पर मौजूद थे। मगर किसी कोई इस बारे में भनक तक नहीं लगा।
जब राजबीर सिंह ने पैर की नसें काटकर सुसाइड नोट लहराते हुए खुद आवाज लगाई तो घटना का पता चला। इस बीच राजबीर ने जहरीला पदार्थ निगलने का भी प्रयास किया, लेकिन एक पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से वो छीन लिया। इधर, घायल को पीजीआई में ले जाने के लिए पुलिस कर्मी पीसीआर में ही घायल को पीजीआई ले गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एंबुलैंस वहीं थी लेकिन किसी ने उन्हें सूचना नहीं दी।
यह लिखा है सुसाइड नोट में : नशा मुक्ति केंद्र बंद करवाने के मामले में एएसआई द्वारा रिश्वत लेने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यूपी में जेल में बंद बेटे की जमानत के लिए वेरीफिकेशन करवानी चाही तो पैसे मांगे। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं हो रहा है। उसके भाई की पत्नी को परेशान किया जा रहा है, जो सांपला स्थित स्कूल में तैनात है। प्रिसिंपल द्वारा उससे परेशान किया जा रहा है। कई बार डीईओ को इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम और दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने उसके साथ बदतमीजी की।
पैरों की नसें काटने वाला व्यक्ति नशे का आदी है: डीसी आरएस वर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष के पद ग्रहण कार्यक्रम में अपने पैरों की नसें काटने वाले व्यक्ति की कैलाश कालोनी के राजबीर सिंह पुत्र हवा सिहं के रूप में पहचान हुई है, जो मूल रूप से कंसाला गांव का निवासी है। यह व्यक्ति नशे का आदि है।
एंबुलैंस वहीं खड़ी थीसीएम में कार्यक्रम में एम्यूलैंस मौजूद थी। व्यक्ति पैर काटने के मामले में एम्बुलेंस पर तैनात कर्मियों को कोई सूचना नहीं दी गई। ज्यादा खून बहने के कारण घायल को पीसीआर में ले जाया गया। -डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक।
26 जुलाई 2019 को एसपी कार्यालय के बाहर काटी थी पैर की नसकैलाश कॉलोनी के राजबीर ने 26 जुलाई 2019 को एसपी कार्यालय के बाहर अपने पैर की नस काटकर सुसाइड कर प्रयास किया था। इस मामले में भी राजबीर के खिलाफ आर्यनगर थाना में केस दर्ज है।