टी-20 वर्ल्ड कप टलने से पाकिस्तान में गुस्सा:शोएब अख्तर ने कहा-
July 23, 2020
खून से लिखा पत्र:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान हंगामा
July 24, 2020

कोरोना संकट:हरियाणा में 747 नए केस मिले, 6 की मौत, मरीजों की संख्या 29 हजार पार,

कोरोना संकट:हरियाणा में 747 नए केस मिले, 6 की मौत, मरीजों की संख्या 29 हजार पार, प्रदेश में 4 दिन से 600 से ज्यादा मरीज मिल रहे फरीदाबाद में 7 हजार, रेवाड़ी में 1200 व अम्बाला में 1100 से ऊपर केस
अब तक 29284 संक्रमित, 386 मौतें, 22249 ठीक हुए
प्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस के 743 नए मरीज मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 29,284 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई। फरीदाबाद में 3, गुड़गांव, सोनीपत, झज्जर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। अब मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। 552 मरीज ठीक होकर लौटे हैं।

अब तक 22,249 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब 6649 सक्रिय मरीज हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। प्रदेश में पिछले 4 दिन में रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 600 से ऊपर ही रही है। फरीदाबाद में मरीज 7 हजार पार हो गए हैं तो रेवाड़ी में 1200 और अंबाला में 1100 पार मरीज हो चुके हैं।

राज्य में इन जिलों के साथ गुड़गांव, सोनीपत, रोहतक में भी मरीज एक हजार से ज्यादा हो चुके हैं। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 8,266 मरीज हो चुके हैं। प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 13002 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 12279 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 789 नए लोग सर्विलांस पर लिए गए हैं।

देश में 1 दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज मिले, 1199 मरीजाें की माैत
देश में गुरुवार काे 1,199 काेराेना संक्रमित मरीजाें की माैत हाे गई। काेराेना से माैताें का देश में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तमिलनाडु में एक दिन में 532 माैतें सामने आने के कारण मृतकाें का आंकड़ा एकाएक ऊपर चढ़ा है। साथ ही गुरुवार काे रिकाॅर्ड 50 हजार से ज्यादा काेराेना संक्रमित भी मिले।

अब देश में कुल संक्रमिताें की संख्या 12.85 लाख हाे चुकी है। दिनभर में विभिन्न राज्याें में 34,622 लाेग ठीक हाेकर भी हुए। कुल 8.13 लाख लाेग अभी तक काेराेना संक्रमण से मुक्त हाे चुके हैं। देश में काेराेना से माैताें की दर 2.38% है, जबकि रिकवरी रेट 63.31% हाे चुका है। सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को 9,895 नए मरीज मिले और 298 मरीजाें की माैत हुई। यहां संक्रमिताें की कुल संख्या साढ़े तीन लाख के करीब हाे गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES