कुछ ही देर बाद रोहतक में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी ताजपोशी सीएम मनोहर लाल समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
सभी पदाधिकारियों को मास्क लगाकर आने के दिए गए हैं निर्देश
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदभार संभालेंगे। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी पदाधिकारियों को मास्क लगाकर आने के निर्देश दिए गए हैं।
धनखड़ हरियाणा भाजपा में 13वें प्रदेशाध्यक्ष हैं। पहले जहां रोहतक के पुरानी आईटीआई मैदान के मदन लाल धींगडा कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। वहीं, प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों ने औचक बैठक कर कार्यक्रम स्थल को शाम 5 बजे तक बदल दिया। इसका कारण प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की उम्मीदें बताई जा रही है।
हालांकि एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर संदेश ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ जुटाने को लेकर ही प्रचारित किए जा रहे थे, इसी चिंता को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने बुधवार दोपहर एक बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाकर तत्काल नए सिरे से कार्यक्रम स्थल तय किया।