चीन का विरोध जरूरी:एशिया में भारत को चीन की विस्तारवादी नीतियों का विरोध करना जरूरी;
July 23, 2020
कोरोना संकट:हरियाणा में 747 नए केस मिले, 6 की मौत, मरीजों की संख्या 29 हजार पार,
July 24, 2020

टी-20 वर्ल्ड कप टलने से पाकिस्तान में गुस्सा:शोएब अख्तर ने कहा-

टी-20 वर्ल्ड कप टलने से पाकिस्तान में गुस्सा:शोएब अख्तर ने कहा- ताकतवर बीसीसीआई के लिए आईपीएल ज्यादा जरूरी, भले ही टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टल चुका
इस वर्ल्ड कप की जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल का यूएई में होना लगभग तय है
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का टलना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यह सब किया है। अख्तर ने कहा कि ताकतवर बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल को नुकसान न हो, भले टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए।

कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 जुलाई को ही टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया है। यह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था। अब उसकी जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल के होने की पूरी संभावना है।

ताकतवर लोग ही क्रिकेट को चला रहे
अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा- ‘‘आज ताकतवर इंसान और पावरफुल बोर्ड (बीसीसीआई) ही क्रिकेट को चला रहे हैं। इस साल एशिया कप हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेलने का अच्छा मौका भी था। टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता था, लेकिन में राशिद से कह चुका था कि ये (बीसीसीआई) ताकतवर लोग इन्हें नहीं होने देंगे। यह सब 6 महीने से चल रहा था। बीसीसीआई के लिए आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप जाए भाड़ में।’’

भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। मेरे दौर के क्रिकेटर जैसे- मुझे और सचिन तेंदुलकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फर्क यह पड़ेगा कि क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। आज ताकतवर लोग चाहते हैं कि दो वर्ल्ड कप और दो बड़ी लीग हों, बाकि सबसे कोई मतलब नहीं है। पैसा आना चाहिए बस।’’

सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा न हो, इसलिए वर्ल्ड कप टाला गया
वहीं, राशिद लतीफ ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा पहुंचा रहा था। इसी कारण आईसीसी ने इसे टाल दिया। कोरोना से मुश्किल हालात में सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लतीफ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने एशिया कप के टलने की बात कही थी। जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES