कार के ऊपर पलटा टाइलों से भरा ट्रेलर, फतेहाबाद के रहने वाले 6 लोगों की राजस्थान में मौत हरियाणा के फतेहाबाद के किड़दान गांव से जोधपुर घूमने आ रहे थे कार सवार दोस्त
मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल, झाड़ेली बाईपास पर हुआ हादसा
झाड़ेली गांव के बाइपास पर बुधवार शाम साढ़े छह बजे एक कार पर टाइल्स भरा ट्रेलर पलट गया। हादसे में कार में सवार हरियाणा के फतेहाबाद जिले के किड़दान निवासी सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं।सुरपालिया पुलिस के अनुसार हादसा गोवंश को बचाने के चलते हुआ। इस दौरान ट्रेलर कार की ओर आ गया और कार से टकरा गया। टक्कर होते ही कार चालक ने सड़क से उतारी जहां मिट्टी गीली थी और कार धंस गई। बैलेंस खोकर ट्रेलर भी कार पर पलट गया।
मृतकों की उम्र 35 से 40 साल, पांच की पहचान हो चुकी
हादसे में कार में सवार महेंद्र पुत्र रामस्वरूप छींपा, विनोद पुत्र सुरजाराम, राजवीर पुत्र हनुमानराम खटीक व राधेश्याम पुत्र मनोज सहित दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकाें की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी लोग अपने गांव किड़दान से जोधपुर की ओर जा रहे थे।
टक्कर के बाद कार व ट्रेलर खेत में जा गिरे। इससे कार पूरी तरह से कुचल गई। सूचना के बाद मृतकों के परिजन किड़दान से नागौर के लिए रवाना हो गए जो गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। सूचना के बाद कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।