नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत गौतम और रामचंद्र जांगड़ा ने शपथ ली दो सांसद भाजपा की तरफ से और एक कांग्रेस की तरफ से किया गया था खड़ा
हरियाणा में निर्विरोध बिना वोटिंग के चुने गए थे तीनों सांसदहरियाणा के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने बुधवार को शपथ ग्रहण कर ली। कांग्रेस की तरफ से दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा की तरफ से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम ने शपथ ली। तीनों को मार्च महीने में राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया गया था। बिना वोटिंग के निर्वाचित हुए थे
हरियाणा में राज्यसभा की दो सामान्य सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव होना था। तीनों सीटों पर तीन ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लोकसभा चुनाव हार चुके दीपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए खड़ा किया था। उनकी जगह कुमारी सैलजा का टिकट काट दिया गया था। तीन सीटों पर दो उम्मीदवार भाजपा ने खड़े किए थे, जबकि एक उम्मीदवार कांग्रेस ने खड़ा किया था। ऐसे में कोई चुनाव नहीं हुआ था और तीनों को निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित कर दिया था।