यूएस कंपनी के हाथ में कंट्रोल जाने से हट सकते हैं ऐप पर लगे बैन
July 22, 2020
राज्यसभा में 61 सांसदों का शपथ ग्रहण:कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ ली
July 22, 2020

ध्रुवास्त्र का सफल परीक्षण:ओडिशा के बालासोर में गाइडेड मिसाइल की टेस्टिंग,

ध्रुवास्त्र का सफल परीक्षण:ओडिशा के बालासोर में गाइडेड मिसाइल की टेस्टिंग, यह 7 किमी के दायरे में दुश्मन के टैंकों को नष्ट कर सकती हैयह नाग मिसाइल का अपग्रेड वर्जन है, 230 मी/सेकेंड की रफ्तार से लक्ष्य पर निशाना साधती है
अभी यह साफ नहीं है कि ध्रुवास्त्र में नाग वाली सभी खूबियां हैं या नहींभारतीय सेना ने ओडिशा के बालासोर में ध्रुवास्त्र गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ध्रुवास्त्र सेना के बेड़े में पहले से शामिल नाग मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन है। यह 7 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन के टैंकों को निशाना बना सकती है। सेना के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल नाग मिसाइल का टेस्ट हुआ था
पिछले साल थार के रेगिस्तान में एंटी टैंक मिसाइल नाग की थर्ड जनरेशन का 12 दिन टेस्ट किया गया था। यह फायर एंड फॉरगेट सिस्टम पर काम करती है। यानी इसे दागे जाने के बाद फिर कोई कमांड की जरूरत नहीं होती। यह सटीक निशाना साधती है। तब यह अपने सभी स्टैंडर्ड पर खरी उतरी थी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे बनाने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों और इसकी टेस्टिंग करने वाली सेना की टीम को बधाई दी थी।

नाग में क्या खूबियां हैं?

नाग मिसाइल किसी भी टैंक को ध्वस्त कर सकती है। यह उड़ान भरने के बाद अपने ऑपरेटर के पास पूरे इलाके के फोटो भी भेजती रहती है। इससे क्षेत्र में मौजूद दुश्मन के टैंकों की संख्या पता चल जाती है। इसके आधार पर दूसरी मिसाइल दाग कर उन्हें नष्ट किया जा सकता है। यह मिसाइल एक बार में आठ किलोग्राम वारहैड लेकर जाती है। 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर निशाना साधती है। हालांकि, ध्रुवास्त्र की सभी खूबियां अभी पता नहीं चल सकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES