सिडको अरावली सोसायटी में पेड़ बचाओ, पौधे लगाओ मुहिम की तरफ से पौधे लगाए गए। मंगलवार सुबह पौधा लगाने का काम किया गया। शशी यादव, प्रधान सैक्टर 1, की तरफ से अब तक लगभग 8850 पेड़ लगाने का काम किया जा चुका है। पौधों में पीपल, नीम व शीशम आदि प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। शशी यादव ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इन पौधों को लगाया जा रहा है। ताकि यह पौधे जल्द से जल्द बड़े हो जाएं और इसका लाभ लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर शशी यादव समेत सोसाइटी से कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे |