राम मंदिर का नींव पूजन:अयोध्या में तीन दिन चलेगा समारोह
July 21, 2020
दिग्विजय ने कहा- स्वयंसेवकों से मुख्यमंत्री, मंत्रियों के आचरण और भ्रष्टाचार की गुप्त रिपोर्ट जरूर लें
July 21, 2020

पंजाबी और जाटों के बारे में टिप्पणी करने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने माफी मांगी;

बयान के बाद माफी:पंजाबी और जाटों के बारे में टिप्पणी करने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने माफी मांगी; अलग-अलग मामलों में दो बार पहले भी ऐसा कर चुके हैं बिप्लब ने कुछ दिनों पहले अगरतला में हुए एक कार्यक्रम में पंजाबी और जाट समुदाय पर टिप्पणी की थी
त्रिपुरा के सीएम ने बंगालियों को ज्यादा तेज दिमाग का बताया था, इसको लेकर उनकी आलोचना हो रही थीत्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पंजाबी और जाट समुदाय पर कुछ दिनों पहले की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली। मंगलवार को देब ने तीन ट्वीट किए। इनमें कहा- मुझे पंजाबी और जाट, इन दोनों समुदायों पर गर्व है। मेरी धारणा से किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। फिर भी अगर कोई आहत हुआ हो तो मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। ये पहली बार नहीं है, जब देब ने कोई बयान दिया हो और बाद में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी हो। पहले भी दो बार उनके साथ ये हो चुका है।

क्या कहा था बिप्लब ने
पिछले दिनों अगरतला प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाषा में दिए गए भाषण में देब ने पंजाबी और जाट समुदाय को कम दिमाग वाला बताया था। उन्होंने ये भी कहा था कि इन समुदायों की तुलना में बंगाली ज्यादा तेज दिमाग वाले होते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसका वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा था। किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था
देब के बयान की आलोचना हुई। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने ट्विटर के जरिए माफी मांगी। देब ने तीन ट्वीट किए। इसमें कहा कि उनकी मंशा किसी समाज या समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। देब के मुताबिक, वे खुद भी काफी समय तक इन समुदायों के लोगों के बीच रहे हैं।
पहले भी दो बार माफी मांगनी पड़ी थी

  1. बिप्लब ने 18 अप्रैल 2018 को कहा था कि इंटरनेट की खोज महाभारत काल में हुई थी। दावा किया कि यह युद्ध लाइव देखा गया था। उन्होंने धृतराष्ट्र और संजय के उदाहरण दिए थे। मजाक उड़ा तो सफाई दी और माफी मांगी।
  2. आठ दिन बाद 26 अप्रैल को उन्होंने मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन पर सवालिया निशान लगा दिए। कहा- डायना हेडन मिस वर्ल्ड बनने लायक नहीं थीं। ऐश्वर्या राय बच्चन की दिल खोलकर तारीफ की। सवाल उठे तो माफी मांग ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES