वैक्सीन का ट्रायल भारत में:ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भारत में
July 21, 2020
सावन में चढ़ा सियासी पारा:भाजपा को अध्यक्ष ढूंढने में लगे 2 महीने, 6 साल
July 21, 2020

चीन की अमेरिका को नसीहत:विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिका शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर

चीन की अमेरिका को नसीहत:विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिका शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर निकले, ट्रम्प प्रशासन हमारी लीडरशिप पर सवाल उठाना बंद करे चीन ने कहा कि अमेरिका हमारे बारे में पहले से बनाई मानसिकता को बदले, हमारे विकास को सही नजर से देखने की जरूरत है
‘अमेरिका अक्सर समझौतों को तोड़ता है, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स को नुकसान पहुंचाता है, इस पर ज्यादा कहने की जरूरत नहीं’अमेरिका से तल्ख होते रिश्तों के बीच चीन ने एक बयान के जरिए अमेरिका को बर्ताव सुधारने की नसीहत दी। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा- अमेरिका को शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है। कुछ दिन पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने एक बयान में चीन को अमेरिकी हितों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। इसके बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी यही कहा था। अब चीन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

चीन इसलिए नाराज
एस्पर ने कुछ दिन पहले चीन के खतरे को लेकर बयान दिया। यह अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर भी डाला गया। एस्पर ने इसमें चीन को अमेरिका के लिए रूस से भी बड़ा खतरा और चुनौती बताया। एस्पर ने कहा कि चीन हमारे देश के लिए परेशानियां पैदा कर रहा है और अब उससे निपटने का वक्त आ गया है। पोम्पियो ने कहा कि चीन दुनिया के भूगोल को बदलने की साजिश रच रहा है।

चीन का जवाब
चीन के विदेश मंत्रालय ने एस्पर और पोम्पियो की बातों का जवाब दिया। कहा- अमेरिका में कुछ लोग चीन-अमेरिका पर पहले से बनाई गई राय पर कायम हैं। इन लोगों को कोल्ड वॉर वाला नजरिया बदलना चाहिए। चीन के विकास को सही नजर से देखने की जरूरत है। कुछ लोगों की वजह से दोनों देशों के रिश्ते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करता है चीन
चीन ने बयान में आगे कहा- हमने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बारे में तो अमेरिका को सोचना चाहिए जो अकसर समझौतों को तोड़ता है और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स को नुकसान पहुंचाता है। इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुनिया इस बारे में सब जान चुकी है। हम चाहते हैं कि मामलों को सही तरह से हल किया जाए। अमेरिका हमारी लीडरशिप पर सवाल उठाना बंद करे, क्योंकि उसे चीन के लोगों का समर्थन हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES