विपक्ष से पॉलिटिकल डिस्टेंसिंग :245 कमरे वाले होटल में बना विधायकों का सियासी घर, 2 लेयर सुरक्षा, बिना पास के एंट्री नहीं फेयरमाेंट होटल किले की तरह बनाया गया है, इसकी सुरक्षा भी किले जैसी है
यहां विधायकों का वक्त शतरंज और फुटबॉल खेलकर कट रहा हैराजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सरकार ने अपने सभी विधायकों को होटल में कैद कर लिया है। गहलोत समर्थक सभी विधायक 2 लेयर सुरक्षा वाले होटल में रखे गए हैं। यहां वे कैरम और लूडो खेलकर समय काट रहे हैं।
कहां है यह होटल: जयपुर के पास दिल्ली रोड पर कूकस इलाके में बना है। इसमें अंदर जाना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें 2 लेयर सुरक्षा है। होटल में 245 कमरे हैं।
पास से एंट्री: महामारी के दौर में इस होटल में गिना-चुना स्टाफ लगा था, लेकिन विधायकों को ठहराए जाने के बाद स्टाफ के 200 से ज्यादा लोगों के पास बनाए गए हैं। होटल में पास चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। होटल की गार्डनिंग से लेकर किचन, रूम सर्विस जैसी आठ सर्विसेज के लिए 650 लोगों का स्टाफ है।
सुरक्षा: 100 पुलिसकर्मी यहां 3 शिफ्टों में लगाए गए हैं। मुख्य गेट के साथ ही होटल के एंट्री पाॅइंट पर चैकिंग का सख्त इंतजाम है। यहां तक कि विधायकों के लिए जरूरी चीजें लाने वालों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। वह कोई भी चीज एंट्री पाॅइंट पर ही देकर जाता है। पुलिस की ओर से अपनी फ्रिक्वेंसी पर होटल के वायरलेस सिस्टम को ही काम में लिया जा रहा है। बाहर से आने वालों की डिटेल रखी जा रही है।