बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग आज :भारत में क्रिकेट की वापसी जरूरी, इसलिए टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम और आईपीएल विंडो समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी बीसीसीआई सूत्र ने बताया- कई सीरीज रद्द हो चुकीं, घरेलू क्रिकेट भी शुरू करना है, इसलिए यह बैठक जरूरी
अपेक्स काउंसिल की बैठक में 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, टैक्स और चाइनीज कंपनियों से करार भी अहम मुद्दा होगाबीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग शुक्रवार को होनी है। इसमें फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी), नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा होगी। इसके अलावा 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, टैक्स से जुड़े मुद्दे, बिहार क्रिकेट, बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती के अलावा बीसीसीआई और आईपीएल में डिजिटल सर्विस को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘‘कई सीरीज रद्द हो चुकी हैं। घरेलू क्रिकेट भी शुरू करना है, इसलिए एफटीपी पर चर्चा करना बहुत जरूरी है।’’
आईपीएल के लिए विंडो तलाशना अहम मुद्दा
आईपीएल का मौजूदा सीजन इस साल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण बीसीसीआई ने पहले ही इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। बीसीसीआई अब लीग के लिए टी-20 वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में अक्टूबर-नवंबर की विंडो तलाश कर रहा है। बैठक में यह मुद्दा अहम है। वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है।
आईपीएल के लिए जगह तय करने की स्थिति में नहीं
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईपीएल को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता भारत में ही टूर्नामेंट कराने की रहेगी, लेकिन यहां के हालात आप जानते ही हैं। यूएई और श्रीलंका ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन विदेश में टूर्नामेंट होने से खर्च काफी बढ़ जाएगा। फिलहाल, हम जगह तय करने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन हमें इतनी प्लानिंग करके चलनी पड़ेगी कि यदि टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो हम तुरंत कोई एक्शन ले सकें।’’
अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इन बातों पर हो सकती है चर्चा
आईपीएल के लिए विंडो और वेन्यू तय करना
घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) पर विचार
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी को भारतीय टैक्स में छूट दिलाना
बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए सुविधाएं
बीसीसीआई और आईपीएल के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासनिक गड़बड़ी
बीसीसीआई में नए स्टाफ की भर्ती
राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद नए सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया
आईपीएल और बीसीसीआई का चाइनीज कंपनियों से करार