विपक्ष से पॉलिटिकल डिस्टेंसिंग :245 कमरे वाले होटल में बना विधायकों का सियासी घर,
July 17, 2020
रक्षा मंत्री का लद्दाख दौरा :राजनाथ फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे
July 17, 2020

आध्यात्मिक गुरु पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी का निधन

आध्यात्मिक गुरु पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी का निधन, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया अहमदाबाद स्थित श्री स्वामी नारायण गादी संस्थान मणिनगर के प्रमुख थे पुरुषोत्तमप्रियदासजी
फेफड़ों में संक्रमण के बाज जून के आखिरी हफ्ते में अस्पताल में भर्ती कराया गया थाआध्यात्मिक गुरु पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह 78 साल के थे। उनके निधन की खबर पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में फेफड़ों में संक्रमण होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे।

पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी स्वामीनारायण गादी संस्थान से जुड़े थे। वह गुजरात के मणिनगर संस्थान के प्रमुख थे। कोरोना महामारी के चलते उनके अनुयायियों ने पार्थिव शरीर के ऑनलाइन अंतिम दर्शन किए। गुरुवार को स्मृति मंदिर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएम ने कहा- उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को अपार ज्ञान मिला था। सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। मैं उनके साथ अपनी कई बातचीत कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने लोगों की पीड़ा कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे। ऊं शांति। “अमित शाह ने कहा- दुखी हूं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES