सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, चंडीगढ़ रीजन में 92.04% छात्र पास हुए पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आया
स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी अपना नतीजे चेक कर सकते हैं, मार्कशीट डिजिटल लॉकर में मिलेगीसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार दोपहर 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी अपना नतीजे चेक कर सकते हैं। वहीं, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। चंडीगढ़ रीजन में 92.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हरियाणा सीबीएसई की चंडीगढ़ रिजन में आता है।
कोर्ट के फैसले के बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBSE ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CBSE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी।
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
http://cbseresults.nic.in
http://results.gov.in