माॅनसून कल से पकड़ेगा रफ्तार, 3 दिन झमाझम बारिश के आसार, प्रदेश में अब तक सामान्य से 7% अधिक बारिश हुई पिछले 24 घंटे में औसतन 5.8 मिमी. बारिश हुई
जुलाई में अब तक 65.8 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 13 फीसदी अधिक हैराजधानी हरियाणा. प्रदेश में माॅनसून की मेहरबानी बनी हुई है। तकरीबन हर जिले में अच्छी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में औसतन 5.8 मिमी. बारिश हुई। हालांकि, अभी तक सावन में बारिश की झड़ी नहीं लगी है। इसका बड़ा कारण यह है कि मॉनसून 30 से 50 किमी. एरिया में सक्रिय होता है।
अब मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 जुलाई से माॅनसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इससे तीन दिन झमाझम बारिश के आसार हैं। 16 जुलाई को कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि 1 जून से शुरू होने वाले मॉनसून सीजन में 13 जुलाई तक 114 मिमी. बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा है। जुलाई में अब तक 65.8 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 13 फीसदी अधिक है।