कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने मानेसर में कोविड टेस्टिंग सेंटर को खोला है, आज मानेसर के डेंसो अपार्टमेंट्स & सिडको अपार्टमेंट्स में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए गए।डॉ प्रवीन और उनकी टीम की निगरानी में ये काम हुआ . इसी का जायजा लेने के लिए श्री सत्यप्रकाश जरावता,विधायक पटौदी पहुंचे , साथ ही मौजूद रहे मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता ऐ के शर्मा, अजित यादव पूर्व मण्डल अध्य्क्ष, RWA अपार्टमेंर्स एसोसिएशन प्रधान सुनील पंवार, महासचिव rwa श्रीभगवान यादव व मानेसरं PHC का समस्त स्टाफ . इस दौरान श्री सत्यप्रकाश जरावता,विधायक पटौदी टेस्टिंग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर और पैरामेडिकल स्टाफ से बात की। उनका हालचाल पूछा, उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनकी हौसला अफजाई की। निरिक्षण के दौरान वहां पहुंची टीम ने टेस्टिंग सेंटर की व्यवस्थाओं और कार्य को लेकर लोगों से बात की।
द वन्दे भारत टीम से बात करते हुए श्री सत्यप्रकाश जरावता,विधायक पटौदी ने कहा कि वो सरकार से कोविड-19 टेस्टिंग लैब की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध करेंगे। टेस्टिंग सेंटर की व्यावस्थाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां सब कुछ ठीक रहा।
डॉ प्रवीण चौधरी के अनुसार आज लगभग 298 टेस्ट हुआ जिसमे 7 केस पॉजिटिव मिले , सभी 7 पॉजिटिव केस वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काउंसलिंग की व् सभी जरुरी एहतियात और होम आइसोलेशन की विधि व् प्रक्रिया समझाई गयी व् प्रोटोकॉल के तहत सारी औपचारिकता पूरी की गयी
सभी निरिक्षण टीम ने वहां पर कार्य करे सभी लोगों से कहा आपका यह कार्य हमेशा याद रखा जाएगा।
निरिक्षण टीम का हिस्सा रहे मानेसर के RWA अपार्टमेंर्स एसोसिएशन प्रधान सुनील पंवार , देवेन्द्र यादव ने द वन्दे भारत टीम से बातचीत में कहा कि हम सभी लोग विधायक जी का और डॉक्टर टीम का बहुत धन्यबाद करते है की वो लोग जान अपनी जोखिम में भी डालकर सब का ध्यान रखते है साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ऐ के शर्मा ने कहा की डॉक्टर तो भगवन का रूप है ये इस महामारी ने फिर साबित कर दिया |
सभी निरिक्षण टीम ने वहां कार्यरत सभी लोगों का इस संकटकालीन समय में निरंतर और अथक सेवाएं दे रहे सभी लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा इस दौर में जब हम सब मिलकर काम करेंगे तभी जीत पाएंगे, आप के हौसले और जज्बे का हम सम्मान करते हैं।