राजस्थान में घमासान / सचिन पायलट ने अब तक पार्टी आलाकमान से मिलने का वक्त नहीं मांगा, केंद्रीय नेतृत्व के नाराजगी की भी चर्चा सूत्रों का कहना है- कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट से फिलहाल मिलने के मूड में नहीं
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के नोटिस मिलने के बाद सचिन पायलट मुख्यमंत्री गहलोत से बेहद नाराजराजस्थान में सरकार पर संकट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट करीब 15 विधायकों के साथ दिल्ली में हैं। इस बीच चर्चा है कि पायलट शाम को राहुल गांधी से मिलने वाले हैं।लेकिन, उन्होंने अभी तक मुलाकात के लिए समय नहीं मांगा है।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने यह साफ किया पायलट ने अभी तक पार्टी हाईकमान से मिलने के लिए समय नहीं मांगा है। आलाकमान राजस्थान में कांग्रेस को लेकर हर अपडेट से परिचित है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान पायलट से फिलहाल मिलने के मूड में नहीं है।
इधर, एसओजी का नोटिस मिलने के बाद पायलट नाराज हैं। एसओजी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत समेत कई नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, पायलट खेमे को डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए एसओजी का नोटिस मंजूर नहीं है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट
राजस्थान के संकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को देखकर दुखी हूं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार और सताया जा रहा है। दिखाता है कि प्रतिभा और क्षमता कांग्रेस में बहुत कम है।
भाजपा सांसद दिल्ली रवाना
इस बीच जोधपुर में मौजूद भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि, उनका दिल्ली दौरा पहले से ही प्रस्तावित था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिटी हुई फिल्म को सक्सेस करने की कवायद चल रही है। खुद की अंतर्कलह छुपाने के लिए भाजपा को बदनाम किया जा रहा।
कांग्रेस की आज कोर कमेटी की बैठक
कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक आज रात में सीएम हाउस में होगी। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन शामिल होंगे। ये सभी लोग देर शाम तक दिल्ली से चार्टर प्लेन से जयपुर आएंगे। इस बैठक में सचिन पायलट के भी शामिल होने की चर्चा है। वहीं, सोमवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक होगी।
दानिश अबरार समेत तीन विधायकों ने प्रेस वार्ता की
मुख्यमंत्री हाउस में कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। अब तक ये आशंका जताई जा रही थी कि दानिश अबरार दिल्ली मे हैं। इनके साथ चेतन डूडी, रोहित बोहरा भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे। सभी ने सिरे से किसी भी तरह की लामबंदी की बात को नकारा। उन्होंने कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगे तब तक कांग्रेस में रहेंगे।