चीन से मुकाबले की तैयारी / दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टील्थ फाइटर जेट्स बनाएगा जापान,
July 11, 2020
टूर्नामेंट के रद्द होने से ऑर्गनाइजर्स को लगभग 2400 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान
July 11, 2020

दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, छात्र पुरानी परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट होंगे

दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, छात्र पुरानी परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट होंगे: देश में अब तक 8.22 लाख केस देश में अब तक 22 हजार 152 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9893 की जान गई
शुक्रवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़ेनई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 674 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटीज की आगामी परीक्षाएं नहीं होंगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। यह फैसला आखिरी सेमेस्टर के छात्रों पर भी लागू होगा।’ उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रमोट करने के लिए यूनिवर्सिटीज अपने पैरामीटर्स तय कर सकती हैं।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ((डीसीजीआई) ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए त्वचा से संबंधित बीमारी (सोरायसिस) के इटोलीजुमैब इंजेक्शन के सशर्त इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल उन पेशेंट्स पर किया जा सकेगा, जो संक्रमित होने के बाद मेडिकल टर्म एआरडीएस से पीड़ित हैं। इस स्थिति में सांस संबंधी दिक्कतें भी होती हैं। डीसीजीई के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा- भारत में कोविड-19 के मरीजों पर इस इंजेक्शन का परीक्षण किया गया था। इसके नतीजे काफी अच्छे मिले।
रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए
शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए। वहीं, 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 2223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2090 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES