शाम को छाई घनघोर घटा, बूंदाबांदी के साथ चली आंधी, 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना बादलों के साथ चली ठंडी हवा, मौसम सुहानाकरनाल. मानसून की आंख मिचोली जारी है। मंगलवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दोबारा फिर से धूप निकल आई। दिनभर मानसून की आंख-मिचोली चलती रही। शाम को फिर से आसमान काले बादलों से ढक गया। हल्की आंधी के साथ मौसम सुहावना हो गया।
दिन की बात करे तो अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है। मौसम यंत्रों से मिल रहे संकेतों के अनुसार आने वाली 13 जुलाई तक बादल व बारिश का मौसम होते रहने की संभावना है