डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान / निजी क्षेत्र में कानून बनने पर नहीं जाएगी युवाओं की नौकरी प्रस्ताव, प्राइवेट कंपनियों में 50 हजार रुपए प्रतिमाह से कम वेतन वाली नौकरियों के मामले में नए रोजगारों का 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को मुहैया करवाएगाराजधानी हरियाणा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरियां देने के राज्य सरकार के निर्णय से वर्तमान में निजी फर्मों में रोजगारयुक्त कार्यरत किसी भी व्यक्ति की नौकरी नहीं जाएगी। यह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद निकलने वाली नियुक्तियों पर लागू होगा।
दुष्यंत ने कहा कि मुख्य उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल में निपुण करके रोजगारयुक्त बनाना है। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अध्यादेश 2020 लाने के जिस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान दी है, वह प्राइवेट कंपनियों में 50 हजार रुपए प्रतिमाह से कम वेतन वाली नौकरियों के मामले में नए रोजगारों का 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को मुहैया करवाएगा।