हरियाणा: अनलॉक-2 का 8वां दिन / प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक फरीदाबाद में बनेगा
July 8, 2020
1 0 जुलाई उत्तर प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन आवश्यक सेवा नहीं रुकेंगी।
July 9, 2020

कानपुर शूटआउट का फरीदाबाद कनेक्शन / गैंगस्टर विकास के एनसीआर में छिपे होने की आशंका

कानपुर शूटआउट का फरीदाबाद कनेक्शन / गैंगस्टर विकास के एनसीआर में छिपे होने की आशंका, सीसीटीवी में दिखा मिलता-जुलता शख्स; पुलिस अलर्ट गुड़गांव के कमिश्नर केके राव ने ऑडियो जारी कर पुलिस को अलर्ट किया
कमिश्नर ने कहा- विकास दुबे लंगड़ा के चलता है, बच के जाने न पाएफरीदाबाद/गुड़गांव. कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी दिल्ली और एनसीआर में छिपा हो सकता है। उससे मिलता-जुलता एक शख्स फरीदाबाद में उस होटल के सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है, जहां मंगलवार को हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस की एसटीएफ ने छापेमारी की थी। इस संबंध में गुड़गांव के कमिश्नर केके राव ने सभी पुलिसकर्मियों को एक ऑडियो जारी किया है कि विकास दुबे गुड़गांव में एंट्री कर सकता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।
कमिश्नर राव ऑडियो में कह रहे हैं कि विकास के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है। वह थ्री-व्हीलर या टैक्सी में एंट्री कर सकता है। वह हल्का-सा लंगड़ा कर चलता है। सभी बॉर्डर एरिया पर नजर रखी जाए। वह बचकर नहीं निकलना चाहिए। ये वही विकास दुबे है, जिसने यूपी में हमारे पुलिस कर्मचारी मारे हैं।
फरीदाबाद के होटल में पुलिस ने रेड की थी
मंगलवार की शाम यूपी एसटीएफ ने बड़खल इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी की लेकिन विकास दुबे मौके पर नहीं मिला। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी जरूर है कि वहां उसके साथी मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की सूचना पर विकास दुबे यहां से फरार हो गया। हालांकि, फरीदाबाद पुलिस का कोई उच्चाधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र स्थित एक होटल में आकर रुका था। उसका होटल किसी और ने ऑनलाइन बुक करवाया था। उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार की शाम करीब 4 बजे छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया।
सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में गुड़गांव और राजस्थान की ओर भी गई है। कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस की अपील पर हरियाणा की एसटीएफ भी विकास की तलाश में जुट गई है। क्राइम ब्रांच की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। यूपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी साथ ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES