इस बीच रक्षा संस्थान डीआरडीओ ने दिल्ली कैंट इलाके में एक हजार बेड वाला अस्थाई अस्पताल तैयार किया है।
July 6, 2020
वन विभाग ने कोरोना के कॉल को भुनाने के लिए यह योजना तैयार कर ली है।
July 6, 2020

डीसी ने कंटेनमेंट जाेन में घूम रहे लोगों काे लगाई फटकार, चालान काटने के दिए निर्देश:

रोहतक में फिर फूटा कोरोना बम / 24 घंटे में 61 पॉजिटिव मिले, 2 की माैत, आंगनबाड़ी हेल्पर, काराेबारी से बढ़ी संक्रमण की चेन कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 755 पर पहुंची, मौत का आंकड़ा 12 पर पहुंचा
जनता कॉलोनी में एक परिवार के 6 व न्यू चमनपुरा में 5 लोग परिजन के संपर्क में आकर हुए संक्रमितराेहतक. जिले में रविवार को कोरोना बम फूटने से 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। नए केस में नया पड़ाव निवासी काराेबारी के परिवार से छह सदस्य, शिवाजी काॅलोनी निवासी आंगनबाड़ी हेल्पर के परिवार से तीन सदस्य, जनता कॉलोनी निवासी व शौरी मार्केट के कपड़ा कारोबारी के परिवार से छह, न्यू चमनपुरा के एक परिवार से पांच, शास्त्री नगर और विजय नगर के एक परिवार से तीन-तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।

नए केस में आंगनबाड़ी हेल्पर, किसान, दूध कारोबारी, शूज शॉप संचालक, कारोबारी, दवा कारोबारी, प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल, सेनेटरी शॉप संचालक, पीजीआई की नर्सिंग सिस्टर, दिल्ली मेट्रो कर्मी, निजी बैंक कर्मी, रिटायर्ड बुजुर्ग, ओटी टेक्नीशियन, हरियाणा पुलिस कर्मी, लिबर्टी शोरूम कर्मी, हाउसवाइफ व स्टूडेंट्स शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के अनुसार, गांव बसंतपुर निवासी 45 वर्षीय युवक जो पिछले सप्ताह ही पीजीआई में पथरी का उपचार कराने के लिए गया था। उसकी हालत बिगड़ने पर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लैब में भेजा गया।

रविवार को जब मृतक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे पहले परिजन शव का अंतिम संस्कार करा चुके थे। रिपोर्ट का पता चलने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने परिजनों से संपर्क करके सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर के एक ज्वैलर्स की ओर से शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित ज्वैलर्स ने निजी लैब से कोरोना का टेस्ट कराया है। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही व्यापारी की मौत हो गई और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। जब रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो उन्होंने परिजनों से संपर्क करने के साथ ही मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की ट्रेसिंग के साथ सैंपल टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी।

डीसी ने कंटेनमेंट जाेन में घूम रहे लोगों काे लगाई फटकार, चालान काटने के दिए निर्देश: उपायुक्त आरएस वर्मा ने रविवार देर शाम पुलिस प्रशासन के साथ विभिन्न कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों में बाहर निकले हुए लोगों पर फटकार लगाई। उपायुक्त वर्मा ने कहा कि गांधी कैंप, जवाहर नगर, पटेल नगर व जनता कॉलोनी आदि क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर के उन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करने के लिए विचार कर रहा है, जहां पर कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।

उपायुक्त ने मौके पर ही कुछेक लोगों के चालान काटने के निर्देश दिए जो कंटेनमेंट क्षेत्रों में घूम रहे थे। उन्होंने कई लोगों को फटकार भी लगाई और घरों में रहने की नसीहत दी। डीसी ने जगदीश कॉलोनी, पटेल नगर, गांधी कैंप व जवाहर नगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी की। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राकेश कुमार सैनी, डीएसपी गोरखपाल राणा आिद अधिकारी मौजूद थे।

इन लोकेशन में मिले नए कोरोना केस : सैमाण पुट्ठी गांव में 22 वर्षीय किसान, शिवाजी काॅलोनी निवासी व 30 वर्षीय महिला आंगनबाड़ी हेल्पर, 10 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा, फतेहपुरी कालोनी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग दूध व्यापारी, आदर्श काॅलोनी निवासी 42 वर्षीय हाउसवाइफ, महावीर काॅलोनी के गली नंबर एक में 28 वर्षीय निवासी व रेलवे रोड पर शू शॉप का कर्मचारी, सेक्टर दो पार्ट निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 29 वर्षीय हाउसवाइफ, तीन साल की बेटी और पांच साल का बेटा, नया पड़ाव काठमंडी निवासी व 66 व 55 वर्षीय कारोबारी, 49 व 53 वर्षीय हाउसवाइफ, शौरी मार्केट में काम करने वाली 26 वर्षीय युवती और पांच साल का बेटा, गांधी नगर निवासी 35 वर्षीय दवा कारोबारी, नया पड़ाव निवासी व 48 वर्षीय फोटो स्टेट शॉप संचालक, कृपाल नगर निवासी गुरुग्राम में प्राइवेट अस्पताल का 32 वर्षीय कर्मचारी, रामनगर काठमंडी निवासी 33 वर्षीय कारोबारी, डेयरी माेहल्ला के पंजाबी धर्मशाला के समीप निवासी व लेबर चौक पर सेनेटरी शॉप के 45 वर्षीय संचालक और प्राइवेट स्कूल की 35 वर्षीय प्रिंसिपल, सेक्टर-14 निवासी व पीजीआई की 52 वर्षीय नर्सिंग सिस्टर संक्रमित मिले हैं।

यहां के लाेग भी अाए काेराेना की चपेट में: न्यू जनता कालोनी निवासी व शोरी क्लॉथ मार्केट के 47 व 44 वर्षीय कारोबारी, 10 साल की बेटी, 18 और 19 साल का बेटा, 42 वर्षीय हाउसवाइफ, बोहर गांव निवासी और दिल्ली मेट्रो में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला, सेक्टर 4 एक्सटेंशन निवासी व निजी बैंक में कार्यरत 37 वर्षीय युवक व 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला, प्रताप नगर निवासी व 78 वर्षीय बुजुर्ग ज्वैलर्स कारोबारी, हरी नगर कालोनी निवासी 22 वर्षीय छात्र, शोरी मार्केट में एक कंपनी में पल्लेदारी का काम करने वाला 34 वर्षीय युवक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन इलाकाें में भी काेराेना का खाैफ: लाढ़ाैत राेड के शास्त्री नगर में 52 वर्षीय वेजिटेबल वेंडर, 23 वर्षीय बेटी और 21 वर्षीय बेटा, सनसिटी सेक्टर 35 निवासी 26 वर्षीय महिला ओटी टेक्नीशियन, गांधी नगर निवासी व 24 वर्षीय प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी, जवाहर नगर निवासी व शोरी मार्केट का कारोबारी 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 31 वर्षीय व्यक्ति, झज्जर रोड के विजय नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 25 वर्षीय छात्र व 21 वर्षीय छात्रा, प्रेम नगर चौक के समीप न्यू चमनपुरा निवासी 38 वर्षीय महिला, नौ साल का बेटा, 14,19 और 17 वर्षीय बेटी में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

होम आइसोलेशन में पहुंचे 192, 21,122 की रिपोर्ट निगेटिव सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि जिले में सैंपल टेस्टिंग कराने की प्रक्रिया में लगातार तेजी लाई जा रही है। अभी तक जिले भर से 21,973 लोगों के सैंपल एकत्रित करके लैब में टेस्ट कराए गए जिनमें से 21,122 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। महज 755 लोगों में ही कोरोना संक्रमण पाया गया है। जबकि 96 लोगों की सैंपल रिपोर्ट लैब से आने का इंतजार किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में 192 और अस्पताल में अब तक 155 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जिले में अब तक एक्टिव केस की संख्या 347 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES