टीम ने 13वीं बार साल में डबल खिताब अपने नाम किया है।जर्मन फुटबॉल कप

जर्मन फुटबॉल कप / बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार खिताब जीता, फाइनल में लेवरकुसेन को 4-2 से हराया; सीजन में लेवनडॉस्की के 50 गोल पूरे कोरोना के बीच बर्लिन में खेले गए जर्मन कप के 77वें फाइनल में म्यूनिख टीम के रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने दो गोल किए
म्यूनिख ने पिछले महीने 58 में से सबसे ज्यादा 30 बार बुंदेसलिगा जीता था, 13वीं बार साल में डबल खिताब जीताजर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार जर्मन कप खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के 77वें फाइनल में शनिवार को म्यूनिख ने लेवरकुसेन को 4-2 से हराया। कोरोना के बीच यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के खेला गया। पिछले ही महीने म्यूनिख ने 58 में से सबसे ज्यादा 30वीं बार बुंदेसलिगा खिताब जीता था। टीम ने 13वीं बार साल में डबल खिताब अपने नाम किया है।

लेवरकुसेन ने फाइनल में हार की हैट्रिक बनाई है। इससे पहले टीम को 2002 और 2009 के फाइनल में भी शिकस्त मिली थी। जबकि बायर्न म्यूनिख ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार म्यूनिख ने फाइनल में आरबी लिपजिग को 3-0 से हराया था।

लेवनडॉस्की ने सीजन में 51 गोल दागे
मैच में म्यूनिख के रॉबर्ट लेवनडॉस्की 59वें और 89वें मिनट में दो गोल दागे। इसी के साथ इस सीजन में उनके 43 मैच में 51 गोल हो गए हैं। इनके अलावा टीम के लिए डेविड अलाबा ने 16वें और सेर्गे ग्नाब्री ने 24वें मिनट में 1-1 गोल किया। वहीं, लेवरकुसेन के लिए स्वेन बेंडेर ने 63वें और केई हवेर्त्ज ने एक्स्ट्रा टाइम (90+5वें मिनट) में पेनल्टी से गोल किया।पोलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 34 गोल किए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे लगातार 5 सीजन के सभी टूर्नामेंट में 40 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी कर चुके हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे। पिछले 11 बैलन डी’ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।बॉय श्री सुनील पवार
    July 5, 2020
    आईपीएल में ज्यादा देरी सही नहीं / टूर्नामेंट से होने वाली कमाई पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बोले
    July 6, 2020