6 देशों की 41.13 लाख स्क्वायर किमी जमीन पर चीन का कब्जा, ये उसकी कुल जमीन का 43%,
July 5, 2020
सख्ती / नेशनल हाईवे पर लगेंगे 37 स्पीड राडार, फिर सभी एनएच होंगे कवर अब स्पीड राडार की जद में
July 5, 2020

8 पुलिसवाले ‘अपनों’ की साजिश के शिकार तो नहीं? / मुठभेड़ से पहले गांव की बिजली काटी गई

8 पुलिसवाले ‘अपनों’ की साजिश के शिकार तो नहीं? / मुठभेड़ से पहले गांव की बिजली काटी गई थी, बीट कांस्टेबल पर शक; बिजली कर्मचारी ने कहा- लाइन खराब होने का फोन आया था एसटीएफ ने इस बात की जानकारी जुटाई कि जब पुलिस टीम बिकरु गांव में दबिश देने के लिए पहुंची थी तब गांव में बिजली आ रही थी या नहीं
पूछताछ में पता चला कि दबिश के दौरान गांव में बिजली नहीं आ रही थी, सिर्फ एक सोलर लाइट विकास दुबे के घर के बाहर जल रही थीकानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरु गांव में गुरुवार रात मुठभेड़ में 8 पुलिसवाले मारे गए थे। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ से पहले चौबेपुर स्थित शिवली सब स्टेशन पर फोन करके गांव की बिजली कटवाई गई थी। इसकी पुष्टि एक बिजली कर्मचारी ने की है। कर्मचारी का कहना है कि उसके पास फोन आया था- ‘बिकरु गांव के पास लाइन खराब हो गई। उसे ठीक करना है।’ इसके बाद बिजली काट दी गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चौबेपुर थाने में तैनात एक सिपाही ने शिवली सब स्टेशन पर फोन किया था। ये सिपाही बिकरु गांव का बीट कॉस्टेबल भी है। बीट सिपाही गांव की एक-एक गली और रास्ते से वाकिफ था। गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर पर दबिश देने गए पुलिसकर्मियों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे इतनी बड़ी साजिश का शिकार हो जाएंगे।

बिजली विभाग ने फोन करने वाले सिपाही का नंबर दिया
सीओ रसूलाबाद ने शनिवार को शिवली सबस्टेशन के एसएसओ, लाइनमैन और जेई से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि चौबेपुर पावर स्टेशन का परिचय देकर एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने कहा कि बिकरु गांव की लाइन खराब हो गई है। गांव की सप्लाई बंद कर दीजिए। पुलिस को फोन करने वाले का मोबाइल नंबर भी दिया गया। जांच की गई तो पता चला कि यह नंबर चौबेपुर थाने के सिपाही का है। एसटीएफ अब उस सिपाही से पूछताछ कर रही है।

सिर्फ विकास के घर के बाहर सोलर लाइट जल रही थी
एसटीएफ और पुलिस टीम की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ ने इस बात की जानकारी जुटाई कि जब पुलिस टीम बिकरु गांव में दबिश देने के लिए पहुंची थी तब गांव में बिजली आ रही थी या नहीं। पूछताछ में पता चला कि दबिश के दौरान गांव में बिजली नहीं आ रही थी। पूरे गांव में अंधेरा छाया था। सिर्फ एक सोलर लाइट विकास दुबे के घर के बाहर जल रही थी। इसकी वजह से पुलिसकर्मियों को छतों पर छिपे बदमाशों का मूवमेंट नहीं दिख रहा था।

शक के घेरे में थी चौबेपुर पुलिस
हिस्ट्रीशीटर विकास को इस बात की जानकारी थी कि पुलिस की टीमें दबिश देने के लिए आ रही हैं। विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमले का प्लान तैया कर लिया था।विकास को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। उस तक यह सूचना कौन पहुंचा रहा था, इसकी जांच चल रही है। चौबेपुर पुलिस शुरू से ही शक के घेरे में थी। सूत्रों के मुताबिक, दबिश के दौरान चौबेपुर एसओ और सिपाही सबसे पीछे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES