बरोदा उपचुनाव / भूपेंद्र हुड्डा की चुनौती सीएम मनोहर लाल चुनाव लड़ें उनके मुकाबले में लडूंगा इलेक्शन सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनेगी उपचुनाव की रणनीति
रविवार को सोनीपत पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसबरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती दी है। हुड्डा ने कहा कि वैसे तो चुनाव 2024 में होगा लेकिन बरोदा उपचुनाव में अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके मुकाबले में स्वयं चुनाव लड़ेंगे बरोदा विधानसभा की जनता स्वयं फैसला कर देगी। हुड्डा बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा उपचुनाव की कमान संभालेंगे। सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ़ में बैठक होगी।
हरियाणा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सोनीपत पहुंचे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सोमवार को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक होगी , जिसमें बरोदा उप चुनाव को जीतने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी पार्टियों की नजर अब जिला सोनीपत के अंदर बरोदा विधानसभा के उपचुनाव पर पर है। कांग्रेस ने चुनाव जीतने की कोशिशें शुरू कर दी है कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूर्ण करने के मकसद को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में बुलाई है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे।
हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गोहाना पहुंचे और वहां बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उन्होंने सरकार में हिस्सेदारी करने की बात कही लेकिन यहां के लोग समझदार हैं वह भ्रष्टाचार और अपराधों में कभी हिस्सेदारी नहीं करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी साफ कर दिया है कि बरोदा उपचुनाव की संपूर्ण जिम्मेदारी सभी विधायकों और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव शुरू होने से लेकर आखिर तक बरोदा में ही रहेंगे।