634 खिलाड़ियों पर रिसर्च / कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं
July 4, 2020
मुंबई. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार हो रही शिकायत
July 5, 2020

सचिन ने अपने तीन गुरुओं को याद किया सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सिखाया

सचिन ने अपने तीन गुरुओं को याद किया / तेंदुलकर ने कहा- आज मैं जो कुछ भी हूं, पिता, कोच रामाकांत आचरेकर और बड़े भाई की वजह से ही हूं सचिन ने ट्वीट किया- गुरु पूर्णिमा पर मैं ऐसे सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सिखाया
भाई को याद करते हुए सचिन ने कहा- वे व्यक्तिगत तौर पर भले न हो, पर मानसिक तौर पर हमेशा साथ हैंनई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने रविवार को गुरु पूर्णिमा पर अपने तीन गुरुओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया। जिन तीन गुरुओं को सचिन ने श्रद्धांजलि दी, उनमें बड़े भाई, कोच रमाकांत आचरेकर और पिता शामिल हैं। वे इस वीडियो में कह रहे हैं कि जब भी मैं बल्ला उठाता हूं, तो मैं इन तीनों के बारे में सोचता हूं। इन्होंने मेरे क्रिकेट करियर में अहम भूमिका निभाई है। आज मैं जो भी हूं इन तीनों की वजह से ही हूं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुरु पूर्णिमा पर मैं ऐसे सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सिखाया, अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, इन तीन लोगों का मैं हमेशा एहसानमंद रहूंगा।’’

On Guru Purnima, I want to thank all the people who have taught & inspired me to give my best. However, to these three gentlemen I am ever grateful. 🙏🏼#GuruPurnimapic.twitter.com/PB3Oszv97f

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2020
‘भाई ने ही आचरेकर सर से मिलवाया था’

सचिन ने कहा, ‘‘मेरे भाई ने ही सबसे पहले मुझे आचरेकर सर से मिलवाया था। एक चीज मैं जानता हूं कि वह भले ही आज हमारे बीच मौजूद न हो, लेकिन हमेशा मेरे साथ साए की तरह रहता है। इसलिए जब भी मैं चलता हूं तो ऐसा लगता है जैसे वह मेरे साथ चल रहा है।
‘मेरी सभी गलतियों पर गौर करते थे गुरु’

अपने गुरु आचरेकर के बारे में सचिन ने कहा, ‘‘मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी सुधारने के लिए मेरे साथ घंटों बिताए हैं। वे मेरी हर गलतियों पर गौर करते थे। चाहे प्रैक्टिस मैच हो या सामान्य मैच वे इस बात पर हमेशा गौर करते थे कि मुझमें कहां सुधार हो सकता है। मैंने क्रिकेट पर चर्चा करते हुए उनके साथ घंटों बिताए हैं।’’

‘पिता ने सिखाया था- शॉर्टकट मत अपनाओ’

सचिन ने कहा, ‘‘मेरे जीवन में तीसरे अहम व्यक्ति पिता हैं। उन्होंने हमेशा मुझ सिखाया कि कभी भी शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। अपनी तैयारियां सही ढंग से करो और कभी भी अपने को गिरने मत दो। हालांकि जब मैं इन तीन जेंटलमैन के बारे में बात करता हूं तो ऐसा लगता है जैसे ये बातें काफी कम हैं।’’

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए
सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921, 463 वनडे में 18426 रन हैं। उन्होंने एकमात्र टी-20 में 10 रन बनाए थे। आईपीएल के 78 मैच में सचिन ने 2334 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES