8 पुलिसवाले ‘अपनों’ की साजिश के शिकार तो नहीं? / मुठभेड़ से पहले गांव की बिजली काटी गई
July 5, 2020
यूपी के गाजियाबाद में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत
July 5, 2020

सख्ती / नेशनल हाईवे पर लगेंगे 37 स्पीड राडार, फिर सभी एनएच होंगे कवर अब स्पीड राडार की जद में

सख्ती / नेशनल हाईवे पर लगेंगे 37 स्पीड राडार, फिर सभी एनएच होंगे कवर अब स्पीड राडार की जद में होंगे वाहन चालक
4‌‌ करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से खरीदे जाएंगेहाईवे पर तेज रफ्तार से चलते हैं तो संभलिए। हरियाणा पुलिस रफ्तार पर लगाम कसने जा रही है। दरअसल पुलिस ने 37 स्पीड राडार खरीदने का निर्णय लिया है। यह स्पीड राडार 4 करोड़ 62 लाख रुपए की कीमत से खरीदे जाएंगे।
ये राडार इंटरसेप्टर के अंदर ही फिट होंगे। इनसे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा, स्पीड राडार से पुलिस को पहले से ही पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन कितनी तेजी से आ रहा है। राडार में ओवर स्पीड आने पर वाहन चालक का चालान किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि ओवर स्पीड से भी प्रदेश में हादसे होते हैं, इससे न केवल तेज गति से वाहन चलाने वाले की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि दूसरे वाहन चालक भी बेवजह खतरे में पड़ जाते हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। अब 4 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 37 स्पीड राडार खरीदने का फैसला लिया है। ओवर स्पीड चलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
हर साल जाती है 5000 की जान : प्रदेश में सड़क हादसों से राज्य में हर साल औसतन 5 हजार लोगों की जान जाती है। जबकि 10 हजार से अधिक लोग सड़क हादसों में हर वर्ष घायल होते हैं। न केवल धुंध में हादसे होते हैं बल्कि गर्मियों में भी हादसे होते हैं। क्योंकि मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की ठंडक देखने जाते हैं। कई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते।

हाईवे निर्माण कंपनी ही लगाएगी कैमरे

सरकार पहले ही प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय ले चुकी है। राज्य में नए बनने वाले हाईवे के अलावा जिन सड़कों का विस्तार कर उन्हें फोर या सिक्स लेन किया जा रहा है, उन सभी पर संबंधित निर्माण कंपनी ही सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। इसके लिए पहले ही एमओयू किया जा चुका है। चूंकि प्रदेश में ई-चालान सिस्टम भी अब लागू हो चुका है। कई शहरों में प्रमुख सड़कों, रेड लाइट और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES