यूपी के गाजियाबाद में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत गाजियाबाद में रविवार को एक फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। फैक्ट्री मोदी नगर इलाके में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक पटाखा फैक्ट्री थी। अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।इसके अलावा शहीद नगर इलाके में भी एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। यहा आग इतनी भीषण थी कि 10 दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों बाद उस पर काबू पाया।