पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच 18 जुलाई को होगा।
July 1, 2020
होम क्वारैंटाइन मरीजों को 10 दिनों तक खुद ही रोज सुबह-शाम अपना तापमान चैक कर, रखना होगा रिकॉर्ड
July 3, 2020

केन्द्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह की सुपुत्री आरती सिंह राव का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

हरियाणा के मानेसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह की सुपुत्री आरती सिंह राव के जन्मदिवस पर शुक्रवार सुबह मानेसर में स्थिति बाबा न्यारमदास मंदिर के प्रांगण में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर बलबीर मास्टर एवं 5 गांव की सरदारी के लोग एकत्रित हुए। लोगों ने केक काटकर एवं मिठाइयां बांट कर खुशी मनाई। जन्मोत्सव कार्यक्रम किसान सेल स्टेट बॉडी मेंबर एवं बाबा न्यारामदास गौशाला के वरिष्ठ प्रधान बलबीर मास्टर की अध्यक्षता में हुआ।
जन्मोत्सव के मौके पर किसान सेल स्टेट बॉडी मेंबर एवं बाबा न्यारामदास गौशाला के वरिष्ठ प्रधान बलबीर मास्टर ने कहा कि हम सभी आरती सिंह राव जो कि मेरी बेटी के समान है उसका जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, सामाजिक परिवर्तन का नाम राव इंदरजीत सिंह है, जिन्होंने गरीब और बेसहारें लोगों की आवाज़ बनकर जिले के नाम को राज्यस्तर तक ऊंचा किया। आज उनकी सुपुत्री का जन्मदिन है, सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है, हम सभी यही आशा करते है कि बहन आरती सिंह राव भी अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलकर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES