पूर्व डीजीपी केपी सिंह की जिप्सी को रस्से से खींच डीजीपी ने दिया सम्मान,
July 1, 2020
अब मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने की चर्चा; नया फाॅर्मूला
July 1, 2020

4 दिन में दूसरी बार रेवाड़ी में प्रवेश, हवा ने वापस राजस्थान की ओर मोड़ा,

टिड्‌डी दल / 4 दिन में दूसरी बार रेवाड़ी में प्रवेश, हवा ने वापस राजस्थान की ओर मोड़ा, कुछ जगह फसल को नुकसान प्रशासन ने किसानों से कहा- डीजे, थाली, ड्रम, ढोल, पीपे बजाएं और टिडि्डयों को बैठने न दें
रेवाड़ी के बावाल के बाद टिड्‌डी दल हवा के रुख के साथ वापस राजस्थान की ओर मुड़ गयारेवाड़ी. टिड्‌डी दल ने एक बार फिर से जिले में दस्तक दी। करीब 5 किलोमीटर लंबाई और 2 किलोमीटर चौड़ाई में फैला टिड्‌डी दल बावल क्षेत्र के गांव झाबुआ की ओर से घुस आया। टिड्‌डी की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। डीसी यशेंद्र सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने तुरंत आदेश जारी किए लोग ज्यादा से ज्यादा शोर करें, डीजे, थाली, ड्रम, ढोल, पीपे बजाएं और टिड्डीयों को बैठने न दें।

करीब घंटेभर आसमान में मंडराने के बाद आखिर यह टिड्‌डी दल हवा के रुख के साथ वापस राजस्थान की तरफ मुड़ गया। प्रशासन की टीम पता लगाने में जुटी हुई कि किसी एरिया में टिडि्डयों से नुकसान तो नहीं हुआ है।अफसर, किसान सब खेतों में निकल पड़े
मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे टिड्डी दल के बावल क्षेत्र में प्रवेश की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासनिक टीमें अलर्ट मोड में आ गई। अफसरों का अनुमान है कि यह टिड्‌डी 5 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा है। तुरंत ही स्प्रे के लिए टीम ने बंदोबस्त किए। गांव झाबुआ से दुल्हेड़ा की तरफ प्रशासन की टीम टिड्‌डी दल का पीछा करती रही। 1 घंटे बाद हवा का रुख बदलने के साथ ही टिडि्डयों ने भी रुख बदलना शुरू किया।

करीब 3 बजे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि टिड्‌डी वापस राजस्थान की ओर चला गया है। इस दौरान टिडि्डयों को खेतों में बैठने से रोका गया। शुरूआती तौर पर नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों और ग्रामीणों की तत्परता की डीसी ने भी सराहना करते हुए का कि टिड्डी दल हवा के रुख के अनुसार चलता है, इसलिए सभी सजग, सतर्क और अलर्ट मोड में रहें।

पहले 10 किमी. में फैला दल आया था, 30% टिडि्डयां मारी
जिले में 26 जून को भी टिड्‌डी दल पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते राज्य में प्रवेश कर गया था। खोल ब्लॉक के बाद रात 8 बजे तक जाटूसाना ब्लॉक में यह दल पहुंचा। अंधेरा होने के चलते रात के समय पेड़ों पर ठहराव किया। जाटूसाना ब्लॉक के 12 गांवों में इन्होंने डेरा जमाया। रातभर स्प्रे ऑपरेशन चलाकर उस समय दल में से 30 % टिडि्डयां मारी गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES