इंसानियत की तस्वीर / कश्मीर के सोपोर में आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, 3 साल का मासूम मारे गए दादा के सीने पर बैठा था, फौजी ने बचाया श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से आज दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। दरअसल, यहां सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति और उसका तीन साल का पोता भी चपेट में आ गया।
हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें बच्चा फायरिंग के बीच अपने दादा की बॉडी पर बैठा दिखा। वहीं, बिना खौफ के आसपास टहलता नजर आया। जवानों ने उसे बचा लिया।