चीन विवाद पर अमित शाह का राहुल को जबाब
June 29, 2020
माॅनसून बिन सब सून / एंटी साइक्लोन ने अटकाया माॅनसून, 96 घंटे बाद होगा सक्रिय
June 30, 2020

सोनीपत में दो पुलिसवालों की हत्या / रात में बाइक पर गश्त पर निकले थे दोनों,

सोनीपत में दो पुलिसवालों की हत्या / रात में बाइक पर गश्त पर निकले थे दोनों, बदमाशों ने एक को 4 और दूसरे को 5 गोलियां मारी गोहाना-जींद रोड पर पड़े मिले दोनों के शव, खून से बुरी तरह से लथपथ
राइडर पर सवार होकर गश्त पर निकले थे दोनों, जींद जिले के थे रहने वालेसोनीपत (गोहाना). सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक पुलिस कांस्टेबल और एक स्पेशल पुलिस अॉफिसर (एसपीओ) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजीपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एसपीओ कप्तान (42) जींद जिले के कलौती गांव का रहने वाला था जबकि कांस्टेबल रविंद्र (30) भी जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव का रहने वाला था। दोनों बुटाणा चौकी पर तैनात थे उनकी ड्यूटी बाइक राइडर पर लगी हुई थी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे।

गोहाना-जींद रोड पर बुटाणा गांव से महज 300-400 मीटर दूरी पर उनके साथ वारदात हुई। दोनों को चार से पांच गोलियां मारी गई थी। घटना की जानकारी पुलिस व गांववालों को सुबह मिली, जब उस रोड पर आम लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एक का शव रोड पर ही पड़ा था तो एक का शव रोड के किनारे पड़ा था। शव बुरी तरह खून से लथपथ थे।घटना की जानकारी मिलते ही एडीजीपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। उनका कहना था कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्कावॉड की टीम पहुंची। बरौदा थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES