मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम / सम्मान समारोह के दौरान सीएम ने कहा
June 30, 2020
धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने ताज होटल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली मुंबई
June 30, 2020

ऐप से देश की सुरक्षा को खतरा / रक्षा मंत्रालय ने 2017 में डोकलाम विवाद के ठीक बाद चीन

ऐप से देश की सुरक्षा को खतरा / रक्षा मंत्रालय ने 2017 में डोकलाम विवाद के ठीक बाद चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से 42 चाइनीज ऐप डिलीट करने को कहा था जून-अगस्त 2017 में डोकलाम हुआ और नवंबर में रक्षा मंत्रालय ने आदेश दिया की चीन सरहद पर तैनात सैनिकों चाइनीज ऐप डिलीज कर दें
2017 में दी गई 42 ऐप की लिस्ट में वीबो, वी चैट मैसेन्जर, शेयरइट, यूसी ब्राउजर जैसे नाम शामिल थे, जो कल दी गई लिस्ट में भी हैं
2015 में दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में वाय फाय और ब्लू टूथ डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी क्योंकि चीन के हैकर्स से रक्षा से जुड़ी जानकारियों को खतरा थानई दिल्ली. सरकार ने चीन के 59 ऐप बैन कर दिए हैं। 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान रक्षा मंत्रालय ने चीन सीमा पर तैनात सैनिकों और अफसरों को 42 चाइनीज ऐप डिलीट करने के आदेश दिए थे। इन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने 24 नवंबर 2017 को एक आदेश जारी किया था। इसमें 42 ऐप की लिस्ट थी। सैनिकों और अफसरों से कहा गया था कि वो फौरान ऑफिशियल और पर्सनल दोनों फोन से ये ऐप डिलीट करें। साथ ही फोन फॉर्मेट भी करें।

इंटेलिजेंस इनपुट

2017 में जून से अगस्त तक भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद चला था। इस दौरान चीनी ऐप से संबंधित इंटेलिजेंस इनपुट मिला था। इसके बाद यह ऐप डिलीट करने को कहा गया। डोकलाम में चीन सरहद के बेहद नजदीक एक सड़क बना रहा था। भारतीय सैनिकों ने काम रुकवा दिया था।

2017 में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में 42 ऐप थे। इनमें वीबो, वी चैट मैसेन्जर, शेयरइट और यूसी ब्राउजर भी शामिल थे। सोमवार को जिन ऐप पर बैन लगाया गया है, उनमें ये नाम भी हैं। इसी साल जून की शुरूआत में गृह मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी की थी। इसे रॉ (रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग) और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के इनपुट के आधार पर बनाया गया था। जिन ऐप्स को सरकार ने बैन किया है, उनमें एंटी वायरस और ब्राउजर भी हैं।

2017 में अफसरों और सैनिकों से यह 42 ऐप्स डिलीट करने को कहा गया था

बीगो लाइव, वी चैट, शेयर इट, ट्रू कॉलर, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, न्यूज डॉग, पैरलेल स्पेस, वीवा वीडियो, क्यू क्यू इंटरनेशनल, क्यू क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यू क्यू लॉन्चर,क्यू क्यू प्लेयर,क्यू क्यू म्यूजिक, क्यू क्यू न्यूजफीड, एप्यूस ब्राउसर, परफेक्ट कॉर्फ, वायरस क्लीनर, सीएम ब्राउसर, एमआई कम्युनिटी, डीयू रिकॉर्डर, वॉल्ट हाइड, यूकैंप मेकअप, एमआई स्टोर, कैचे क्लीयर डीयू ऐप स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, डीयू प्राइवेसी, डीयू बैट्री सेवर, 360 सेक्यूरिटी, क्लीन मास्टर, बैदू ट्रांसलेट, बैदू मैप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सपोलरर, फोटो वंडर, क्यू क्यू मेल,मेल मास्टर,एमआई वीडियो कॉल, सेल्फ सिटी, वी सिंक।

2015 में भी उठाया था कदम

दिसंबर 2015 में रक्षा मंत्रालय ने चीन के हैकर्स से खतरा बताते हुए दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक हेडक्वार्टर में वाय फाय और ब्लू टूथ डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। सिंगापुर की एक कपंनी ने चीनी बग से भारतीय नौसेना के युद्धपोत के साउथ चाइना सी में मूवमेंट और चीन सरहद से जुड़ी जानकारियां लीक होने का खतरा बताया था। चीन के स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बीच सेना ने अंदेशा जताया था कि बैन किए गए कई ऐप पहले से फोन पर इंस्टॉल होते हैं। कई बार उन्हें अनइंस्टॉल करना भी मुमकिन नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES