सीएम का आदेश / नहर मार्गों की मरम्मत और उनके विस्तार की काडा को हर वर्ष तैयार करनी होगी रिपोर्ट, मुख्यमंत्री ने सुक्ष्म सिंचाई मिशन प्राधिकरण गठित करने को स्वीकृति भी दी सूक्ष्म सिंचाई मिशन प्राधिकरण मुख्य रूप से शासी निकाय तथा कार्यकारी समिति के माध्यम से कार्य करेगाराजधानी हरियाणा. सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (काडा) और अधिक सक्रिय किया जाएगा।
सीएम मनोहर लाल ने काडा को जल मार्गों की मरम्मत व उनके विस्तार का ब्यौरे की रिर्पाेट हर वर्ष तैयार करने के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सुक्ष्म सिंचाई मिशन प्राधिकरण गठित करने को स्वीकृति भी दी है। काडा द्वारा जो सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं बनाई जाएंगी, उनमें सांझा ढांचे का निर्माण और खेतों में ही टपकन व फव्वारा सिंचाई प्रणाली स्थापित करना शामिल है।
सूक्ष्म सिंचाई मिशन प्राधिकरण मुख्य रूप से शासी निकाय तथा कार्यकारी समिति के माध्यम से कार्य करेगा। शासी निकाय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अध्यक्ष होंगे और इसमें 10 पदेन सदस्य शामिल होंगे। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा कार्यकारी समिति में अध्यक्ष होंगी और 7 पदेन सदस्य होंगे।