लेवनडॉस्की साल के बेस्ट प्लेयर / बुंदेसलिगा के इस सीजन में सबसे ज्यादा 34 गोल दागे;
June 28, 2020
बारिश के आसार / दो दिन में बढ़ा 5 डिग्री तापमान, 30 जून को बूंदाबांदी के बाद मिल सकती है
June 29, 2020

कोरोना का कहर / गुरुग्राम से अग्रोहा आए पॉजिटिव युवक के संपर्क में रहे 242 लोगों की सूची

कोरोना का कहर / गुरुग्राम से अग्रोहा आए पॉजिटिव युवक के संपर्क में रहे 242 लोगों की सूची तैयार, गली बनी कंटेनमेंट जोन ग्रामीणों ने बताया बुखार होने के बाद भी युवक गांव में घूम रहा था, लोगाें से भी मिल रहा थाअग्रोहा. अग्रोहा गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है। युवक के मकान वाली गली को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया और आसपास के क्षेत्र को बफर जो बना दिया। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ. संजीव सामरिया ने बताया कि करीब 3 महीने से चल रही इस महामारी में अग्रोहा का पहला पॉजिटिव केस आया है। रविवार को आगरा ब्लाॅक के दुर्जनपुर गांव में भी एक करोना पॉजिटिव युवक मिला है।

डाॅ. सामरिया ने बताया कि अग्रोहा के पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 242 लोगों की सूची तैयार कर की। सर्वे रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। गौरतलब है कि उक्त युवक किसी कंपनी में काम करता है। ग्रामीणों के मुताबिक जब वह गुरुग्राम से आया तो उसे बुखार था। इस दौरान वह काफी लोगों के संपर्क में भी आया था।

सिवानी में जांच के लिए 20 लोगों के सैंपल
सिवानी मंडी | नलोई गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राेगी के परिजनों समेत उसके संपर्क में आए लोगों के अलावा बाहरी इलाके से आए 20 लोगों के सैंपल लिए। कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. अजयपाल ने बताया कि कोरोना राेगी को उसके आग्रह पर तोशाम स्थित कोविड सेंटर में भेजा गया है। विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में जुटी हुई है और उन्हें हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में रविवार को दो पॉजिटिव सहित तीन लोग भर्ती
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आइसोलेशन वार्ड में 12 पॉजिटिव सहित 13 लोग भर्ती हैं एक डिस्चार्ज कर दिया। मेडिकल के नोडल अधिकारी और डीएमएस में डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में शनिवार को 11 पॉजिटिव मरीज भर्ती थे। इनमें से एक युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी कर दी गई। आईसोलेशन वार्ड में रविवार को दो पॉजिटिव मरीज सहित तीन लोगाें काे भर्ती किया गया है।

मेडिकल डॉक्टर संदीप राणा के नेतृत्व में सीएमओ डॉ. कंवलपाल सिंह, डॉ. आजाद सिंह, डॉ. राकेश शर्मा नर्सिंग ऑफिसर कविता दहिया, सुमन, सीमा, रितु वार्ड बॉय हनुमान, राजेंद्र के नेतृत्व में चिकित्सकों व स्टाफ की टीम मरीजों के उपचार में लगी है। मेडिकल के सभी चिकित्सक व स्टाफ के सैंपल के लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES