हरियाणा / रेवाड़ी, नारनौल के बाद गुड़गांव होते हुए फरीदाबाद पहुंचा टिड्डी दल, देखिए तस्वीरें हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली में टिड्डी दल का अलर्ट जारी
सोनीपत, पानीपत में भी टिड्डी दल का अलर्ट किया गया है जारीपानीपत/रेवाड़ी/गुड़गांव. टिड्डी दल किसानों की फसलों व वनस्पति को चट करता हुआ नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव होते हुए फरीदाबाद जिले में प्रवेश कर गया है। ऐसे में देश की राजधानी भी हाईअलर्ट पर आ गई है। दिन के 11 बजे के करीब टिड्डी दल जैसे ही गुड़गांव में पहुंचा तो लोग घरों के खिड़की दरवाजे बंद करते हुए इधर-उधर भाग रहे थे। गुड़गांव और फरीदाबाद में टिड्डी दल पहुंचने पर दिल्ली सरकार के लिए समस्या खड़ी हो गई है। हरियाणा के दूसरे जिलों में भी टिड्डी दल के लिए अलर्ट जारी किया गया है।