बदलाव की तैयारी / महिला क्रिकेट को राेचक बनाने के लिए नियम में हो सकते हैं
June 27, 2020
गलवान-डोकलाम के पीछे एक ही चीनी अफसर/गलवान में जिस चीनी जनरल ने भारतीय सैनिकों पर हमले का आदेश दिया
June 27, 2020

फुटबॉल मैच में लादेन का फोटो / इंग्लैंड के क्लब लीड्स यूनाइटेड ने स्टैंड्स में लगाया लादेन का कटआउट

फुटबॉल मैच में लादेन का फोटो / इंग्लैंड के क्लब लीड्स यूनाइटेड ने स्टैंड्स में लगाया लादेन का कटआउट, फैन के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद हटाया गया जिस फैन के कटआउट के बाजू में लादेन का कटआउट लगा, उसी ने आपत्ति जताई थी
लीड्स ने फैंस को ऑफर दिया है कि वे 25 पाउंड में अपना कटआउट लगवा सकते हैंयूरोपियन फुटबॉल तो शुरू हो चुकी है, लेकिन फैंस की एंट्री पर बैन है। मैच के दौरान स्टैंड्स में फैंस के कटआउट लग रहे हैं, ताकि खिलाड़ी चीयरअप हो सकें। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लीड्स यूनाइटेड ने फैंस को ऑफर दिया है कि वे 25 पाउंड (करीब 2350 रुपए) में अपना कटआउट लगवा सकते हैं।

इस मैच में शनिवार को लीड्स ने कार्डिफ सिटी को 2-0 से हराया था। मैच में जूनियर होइलेट ने 35वें और रॉबर्ट ग्लातजेल ने 71वें मिनट में गोल दागा। मैच में कई फैंस के कार्डबोर्ड के कटआउट लगाए।

फैन ने लादेन की फोटो लगाने पर आपत्ति जताई
इसमें गलती से ओसामा बिन लादेन का कटआउट भी लगा हुआ था। जिस फैन के कटआउट के बाजू में लादेन का कटआउट लगा था, उसी फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आपत्ति जताई। इसके बाद इसे हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES