रोजगार की योजना / दुष्यंत: नए रोजगार भवन के साथ शुरू होगा आधुनिक रोजगार पोर्टल, प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों में नौकरियों के रास्ते सुगम होंगे उन्होने कहा: निजी कंपनियों को अपनी आवश्यकतानुसार काम के लिए पढ़े-लिखे योग्य युवा मिलेंगेराजधानी हरियाणा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए नया रोजगार भवन तैयार हो रहा है और जल्द ही एक नया व आधुनिक रोजगार पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
इस पोर्टल से जहां प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों में नौकरियों के रास्ते सुगम होंगे, वहीं निजी कंपनियों को अपनी आवश्यकतानुसार काम के लिए पढ़े-लिखे योग्य युवा मिलेंगे। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
जल्द प्रदेश में बनने वाले नए रोजगार भवन के अनावरण के साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए नए व आधुनिक रोजगार वेब पोर्टल की शुरुआत कर दी जाएगी जिसके जरिए राज्य के लाखों प्रशिक्षित युवा दुनिया की हजारों कंपनियों के साथ सीधे जुड़ जाएंगे।
सोहना में जापानी कंपनी जेपीएल द्वारा लगाए जाने वाले लिथियम बैटरी कारखाने में भी प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा।