जनता दरबार / गैर हाजिर रहने पर रोजगार अधिकारी सस्पेंड, बिजली निगम के 2 क्लर्क को सस्पेंड करने के आदेश, सीएम ने साढ़े तीन घंटे में 100 शिकायतों का किया निपटारा सूचना के बाद भी रोजगार दफ्तर से कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं हुआ उपस्थित
दरबार में रोजगार, बिजली, शिक्षा, निगम, पुलिस, बैंक, पेंशन व पंचायतों से संबंधित आई शिकायतें
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को रजिस्टर्ड शिकायतों का माैके पर समाधान के दिए आदेशडॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में सीएम मनाेहर लाल ने जनता दरबार लगाया। दरबार में 100 रजिस्टर्ड शिकायतों की साढ़े 3 घंटे में सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को माैका पर समाधान के आदेश दिए।
इस दौरान शिव कॉलोनी की गीता रानी ने सीएम के सामने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके पिता की मौत हो गई और माता पैरालाइसिस है। उसने एमबीए की हुई और एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा है, लेकिन मुझे सुनने को मिलता है मैं विकलांग हूं और अपना काम करने में समर्थ नहीं हुई। वह रोजगार कार्यालय में भी जा चुकी है। फरियादी की इस समस्या को सुनकर सीएम ने जब जिला रोजगार अधिकारी से इस बारे में जानकारी लेना चाही तो वे उपस्थित नहीं थे।
सीएम ने डीसी से इस बारे में जानकारी मांगी तो डीसी ने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी राजेश सांगवान जिनके पास सोनीपत का भी चार्ज है उन्हें इस जन सुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी और उपस्थित होने के लिए भी कहा था, लेकिन रोजगार कार्यालय से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं है।
इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला रोजगार अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। फरियादी अजय कुमार ने शिकायत की है कि उनका बिजली का बिल दो बार माइनस में आया है। इस पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिल में गलती से ऐसा हो गया है। जिस पर सीएम ने तुरंत कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि यदि क्लर्क ने गलती की है तो उसे सस्पेंड किया जाए।
एलडीएम को मुआवजा दिलाने के दिए आदेश
पधाना गांव के किसान ने जन सुनवाई के दौरान शिकायत की कि उनकी फसल वर्ष 2017 में खराब हो गई थी, उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा नहीं दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कृषि अधिकारी से जानकारी ली। कृषि अधिकारी ने बताया कि यूको बैंक की लापरवाही से हुआ है।
मुख्यमंत्री ने एलडीएम को निर्देश दिए कि तुरंत बैंक के खिलाफ कार्रवाई करें और जो मुआवजा बनता है वह किसान को दिया जाए। इसके साथ ही रंबा गांव के अजय बूटा की शिकायत पर सीएम ने शामगढ़ से रंबा तक सड़क बनाने और लेट-लतीफ मामले की जांच कर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
तहसीलदार को कहा दोषी पर करें कार्रवाई
करनाल वासी सुनीता कथूरिया की जमीन के इंतकाल संबंधी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में जमीनों की धांधली का झंझट खत्म हो जाएगा, सारी जमीन की निशानदेही ड्रोन कैमरे से करवाई जा रही है। लोगों को मालिकाना हम मिलेगा। शिकायतकर्ता के इस मामले में तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि उसकी जांच करे और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करे।
मिरगैन गांव में लोगों के मकानों को गिराने के मामले की जांच को कहा
मिरगैन गांव के लोगों ने शिकायत की है कि उनके मकानों को गिराया गया है। उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। इस बारे में पूर्व सरपंच कृष्ण लाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिस जमीन पर मकान बने हुए थे उनको गलत तरीके से गिराया गया है। सरपंच ने पीएचसी बनाने के लिए गलत जमीन का अधिग्रहण कर दिया है। जबकि जिस जमीन पर पीएचसी बनाई जा रही है उस जमीन पर गुरुद्वारा, मंदिर, चौपाल व रिहायशी क्षेत्र है।
इस पर मुख्यमंत्री ने डीसी को मौका देखकर उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। वहीं रणदीप सिंह ने मांग की है कि असंध मार्ग पर बसों का रूट बदला जाए। असंध मार्ग पर 26 बसें हैं जिसमें प्राइवेट बस वालों को काफी दिक्कत होती है। डीसी ने कहा कि 7 मिनट के रूट को 12 मिनट कर दिया जाएगा।
सीएम ने जोगी समाज की धर्मशाला की जमीन को बदलने के दिए निर्देश
जोगी समाज की सेक्टर 8 में धर्मशाला बनाने के बारे में बलजीत सिंह ने शिकायत रखी कि वहां पर काफी भीड़ है, पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। इस पर सीएम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को जगह बदलने के निर्देश दिए।
कैंसर पीड़ित को तुरंत दवाई उपलब्ध करवाने के सीएमओ को दिए आदेश
पधाना गांव के श्याम सिंह ने बताया कि उन्हें कैंसर है, परंतु उन्हें करनाल में कहीं भी दवाई नहीं मिल रही है। सीएम ने सीएमओ व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक को निर्देश दिए कि वह तुरंत श्याम लाल को कैंसर की दवाई मुहैया करवाएं और उनका खर्च भी न हो।