हरियाणा / बिस्तर पर लेटे-लेटे विज ने संभाली कमान, बोले- मैं काम भी पूरा कर रहा हूं और आराम भी अनिल विज ने राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर किया पलटवार
राहुल गांधी को बताया कन्फ्यूज मैन, बोले- उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिएअम्बाला. पैर में फ्रैक्चर के बाद मोहाली अस्पताल से अपने घर लौटे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिस्तर पर लेटे-लेटे काम संभाल लिया है। उन्होंने अपना लैपटॉप और मोबाइल पूरी तरह एक्टिव किया हुआ है। उनका कहना है कि वे काम भी कर रहे हैं और आराम भी कर रहे हैं।
कोरोना के मुद्दे पर बात करते हुए विज ने कहा- आज प्रदेश में 10 हजार कोरोना मामलों में से 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली से सटे इलाकों के हैं। जब दिल्ली से लगती हरियाणा की सीमाएं खोल दी गई थी उन्होंने पहले ही ये डर जाहिर कर दिया था। अब मरीजों की संख्या को देखते हुए एमबीबीएस कर रहे चौथे और 5वें वर्ष के 1100 स्टूडेंट को बतौर सहायक की ड्यूटी पर लगा दिया गया। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की मदद ली जा रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी को राहुल गांधी ने अपने एक बयान में सरेंडर मोदी कहा है। इस मुद्दे पर भी विज ने राहुल गांधी को कन्फ्यूज मैन बता डाला। उन्होंने कहा कि इनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। विज ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी सरेंडर बोल रहे हैं या सुरेंद्र यानि देवताओं का भी राजा इंद्र।