इस साल विदेशी हज यात्रा नहीं कर पाएंगे / सऊदी सरकार का ऐलान-
June 23, 2020
हरियाणा / बिस्तर पर लेटे-लेटे विज ने संभाली कमान, बोले- मैं काम भी पूरा कर रहा हूं
June 23, 2020

कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा / योगगुरू रामदेव ने कोरोनिल दवा लॉन्च की,

कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा / योगगुरू रामदेव ने कोरोनिल दवा लॉन्च की, दावा- क्लीनिकल ट्रायल में 7 दिन में 100% मरीज ठीक हुए पतंजलि ने कोरोना किट में कोरोनिल, श्वसारि और अणु तेल लॉन्च किया
3 दिन में 69% मरीज ठीक होने, डेथ रेट 0% होने का दावायोग गुरू रामदेव ने आयुर्वेदिक दवा से कोरोना के इलाज का दावा किया है। इसके लिए कोरोनिल नाम से दवा लॉन्च की है। इसे पतंजलि योगपीठ ने तैयार किया है।रामदेव ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हैं जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं। यह दवा क्रोनिक बीमारियों से भी बचाव करती है।

280 मरीजों पर केस स्टडी के बाद दवा तैयार की
रामदेव का दावा है कि इस दवा की क्लिनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। 100 लोगों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए।

रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारी बटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से ज्यादा कोरोना का संक्रमण खत्म भी हो सकता है और बीमारी से बचाव भी संभव है।

रामदेव ने कहा कि शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर श्वसारि देने से फायदा होता है। यह सर्दी, खांसी, जुकाम को भी एक साथ डील करता है।
अणुतेल नाक में डालना होता है। ये कोरोना से बचाव करता है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 40 हजार 450 हो गया है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 548 नए केस आए। 10 हजार 879 मरीज ठीक हुए और 312 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 3721 नए मामले महाराष्ट्र में आए और सबसे ज्यादा 113 मौत भी यहीं हुईं। दिल्ली में 2909 मरीज बढ़े, जबकि सबसे ज्यादा 3589 मरीज ठीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES