हरियाणा / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरों में रहकर सीएम से लेकर दूसरे नेताओं ने किया योग कोरोना महामारी के चलते आम से लेकर खास तक ने घर में रहकर किया योग
कोरोना के कारण योग दिवस पर नहीं आयोजित किया गया कोई बड़ा आयोजनपानीपत. विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। हरियाणा में भी योग दिवस पर नेता से लेकर आम जन तक ने योग किया। इस बार कोरोना के चलते सभी लोगों ने अपने घरों में रहकर योग किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर डिप्टी सीएम तक ने घर में योग गिया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया