आज दिनांक 20 जून 2020 को शाम 6:30 बजे शहीद पार्क गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल मानेसर में दीप जलाकर चीन से मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।तथा २ मिनट का मौन भी रखा गया, इस दौरान विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता तथा वहां आए लोगों ने चीन के सामान का बहिष्कार करते हुए देश में बना सामान ही खरीदने का संकल्प भी लिया।
चीन के सैनिकों ने धोखेबाजी करते हुए भारतीय सैनिकों पर कायरना हमला करने का प्रयास किया । जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मार गिराते हुए देश रक्षा के लिए बलिदान हो गए। जरावता ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। रोष प्रकट करते हुए कहा कि चीन की फौज ने भारतीय सीमा में घुसकर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, वो बर्दाशत करने योग्य नहीं है।
शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर गर्व है जिन्होंने निहत्थे होने के बावजूद हथियारों से लैस चीनी सेना के 43 जवानों को धराशायी किया। देश को जवानों की शहादत पर गर्व है। विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता तथा मौजूद सभी लोगो ने पर्ण किया और लोगों से अपील की चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करे । शहीद जवानों की परिजनों के साथ सांत्वना भी प्रकट की।
इस कार्यक्रम में विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता शामिल हुए तथा मौजूद मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ,श्री ऐ के शर्मा, डॉक्टर धर्मेंद्र ,पूर्व पार्षद अजीत जी, देवेन्द्र मास्टर , चरणजीत सोनी जी ,मानेसर सरपंच ,मास्टर बलबीर ,मनीष,अमित जी , सोमबीर प्रधान ,राजबीर ,पवन यादव , मुकेश, वरुण, आसिष ,कमल यादव,सुनिल यादव, सतबीर ,वरुण , समाजसेवी, नम्बरदार मौजूद गणमान्य सभी लोगो ने श्रद्धांजलि दी |